मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।पेंशन सम्बंधित कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने नंगझर पंचायत सचिव बली राम जाटवर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।कारण बताओ नोटिस का जबाव समय सीमा में नहीं देने पर एक पक्षीय कार्रवाई की चेतावनी ग्राम पंचायत सचिव को दी गई है।ग्राम पंचायत नंगझर सचिव बली राम जाटवर पर आरोप है कि उन्होंने महत्वपूर्ण कार्य सामाजिक कार्यक्रम अंतर्गत पेंशन योजना के सामाजिक सुरक्षा एंव सुखद सहारा योजना के समस्त हितग्राहियो का जानकारी 5 फरवरी तक जमा नही किया गया है।
HKP24News Online News Portal
