मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।शिक्षाविद हिन्देश कुमार यादव कुछ दिवस पूर्व किरारी मे संचालित होने वाला शासकीय प्राथमिक शाला पहुंचे हुए थे।जहां अध्ययनरत् बच्चो से मुलाकात कर चर्चा किया था।उस दौरान बच्चो ने श्री यादव से अपने विधालय मे टैबल एंव ब्रेंच उपलब्ध करवाने का निवेदन किया था।तब श्री यादव ने बच्चो से कहा कि शीघ्र ही आपके स्कूल में टैबल एंव ब्रेंच उपलब्ध करवाने का प्रयास करेंगे।उसके बाद श्री यादव ने जनपद पंचायत मालखरौदा मुख्य कार्यपालन अधिकारी एन एल साहू से चर्चा कर बच्चो के लिए 14 वे वित्त आयोग मद से ब्रेंच एंव टैबल प्रबंध करवाने का निवेदन किया था।तब श्री साहू ने सरपंच को बोल कर बच्चो के लिए ब्रेंच एंव टैबल का प्रबंध करवाया।जिससे बच्चो को ब्रेंच तथा टैबल सुविधा का लाभ मिल सका।इससे सभी बच्चे बहुंत अत्यधिक खुश है।वहां के सभी बच्चो ने उनके स्कूल मे ब्रेंच एंव टैबल उपलब्ध करवाने में विशेष भूमिका निभाने वाले श्री यादव के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
HKP24News Online News Portal