सौदर्य/ब्यूटी(एचकेपी 24 न्यूज)।मुल्तानी मिट्टी नेचुरल कंडीशनर भी है और ब्लीच भी।मुल्तानी मिटटी, सौन्दर्य निखारने का सबसे सस्ता व घरेलू नुस्खा है।चेहरे की रंगत निखारनी हो, त्वचा को चमकदार बनाना हो या लहलहाते सेहतमंद बालों की देखभाल हो इन सब कामों के लिए अकेली मुल्तानी मिट्टी ही काफी है। आइए आज जानते हैं मुल्तानी मिट्टी के कुछ खास ब्यूटी टिप्स के बारे में जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।
– मुल्तानी मिट्टी और शहद से बना पैक त्वचा से तेल को कम करने और त्वचा को हल्का टोन करने में उत्तम होता है।इसे बनाने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 2 चम्मच शहद और गुलाब जल की कुछ बूंदों को मिलाकर पेस्ट बना लें।फिर इसे 20 मिनट लगाने के बाद धो लें।
– आपकी स्किन आईली है।तो एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में आधा चम्मच संतरे का रस, 4-5 बूंद नींबू का रस, आधा चम्मच चंदन पाउडर और कुछ बूंदें गुलाब जल की मिलाकर कर थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख दें।इसे चेहरे पर लगा कर 15-20 मिनट तक रखें।इसके बाद पानी से इसे धो दें।यह आईली स्किन के लिए एक अच्छा उपाय है।
– चेहरे पर मुंहासे होने पर मुल्तानी मिटटी लगाएं।इसके नियमित इस्तेमाल से मुंहासों की समस्या दूर होती है।क्योंकि मुल्तानी मिट्टी चेहरे का तेल सोख लेती है, जिससे मुहांसे सूख जाते हैं।
– मुल्तानी मिट्टी में दही और पुदीने की पत्तियों का पाउडर मिला कर उसे आधे घंटे तक रख दें, आधे घंटे बाद इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।सूखने पर हल्के गर्म पानी से धो लेवे।यह स्किन की तैलीयता को बनने से रोकता है।
– अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो काजू को रात भर दूध में भिगो दें और सुबह बारीक पीसकर इसमें मुल्तानी मिट्टी और शहद की कुछ बूंदें मिलाकर स्क्रब करें।
– मुल्तानी मिट्टी को एक कटोरे पानी में भिगो देवे।जब मुल्तानी मिट्टी पूरी तरह पानी में घुल जाए तो इस घोल को सूखे बालों में लगा कर हल्के हाथ से बालों को रगड़े।पांच मिनट तक ऐसा ही करें।फिर पानी से सिर को अच्छे से धो लें।सर्दियों के दिनों में गुनगुने पानी का और गर्मी के दिनों में ठंडे पानी का इस्तेमाल करें।इससे बाल मुलायम और चमकदार हो जाएंगे।
HKP24News Online News Portal