डभरा(एचकेपी 24 न्यूज)।शिक्षाविद हिन्देश कुमार यादव गुरुवार 31 जनवरी को अंचल के ग्राम कुशमुल पहुंचे थे।जहां संचालित होने वाला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में अध्ययनरत् बच्चो से श्री यादव ने मुलाकात कर चर्चा किया।वहां उपस्थित बच्चो से श्री यादव ने पढाई-लिखाई करने के दौरान उत्पन्न होने वाला अपना-अपना समस्याओ को खुल कर बताने के लिए बोले।उसके पश्चात् बच्चो ने अपना-अपना समस्याओ को श्री यादव के समक्ष रखा।उनके बातो को गंभीरता से सुन कर पढाई-लिखाई करने के दौरान उत्पन्न होने वाला समस्याओ को दूर करने श्री यादव ने बच्चो को टिप्स दिया।उपस्थित बच्चो को सम्बोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि सफलता या असफलता मिलना।सोच पर निर्भर करता है।जो नकारात्मक सोच के साथ काम करता है।उसको असफलता मिलता है।वही जो सकारात्मक सोच के साथ काम करता है।उसको सफलता मिलता है।हमेशा सकारात्मक सोच के साथ प्रयास कर सफलता अर्जित करने चाहिए।अपने मस्तिष्क मे सिर्फ सकारात्मक बातो को जगह देवे।वही नकारात्मक बातो को अपने मस्तिष्क मे जगह न देवे।मै कर सकता हूं,मुझमे इस अच्छा कार्य को करने का करने का पूरा शक्ति है।ऐसा सकारात्मक सोच कर प्रयास करने चाहिए।इस तरह सोच कर प्रयास शुरु करने के दौरान ही लगने लगेगा,कि आप सफलता अर्जित कर सकते है।इससे मनोबल मे वृध्दि होगा।अन्तःआप सफलता अर्जित कर पाएंगे।इस तरह से श्री यादव ने बच्चो को अनेको ज्ञानवर्धक जानकारियां प्रदान किया।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …