Sunil kumar barman
Editer In Chiefe
9098485974,9406366988
डभरा(एचकेपी 24 न्यूज)। किसी भी विद्यालय में भवन व कक्षों के कमी के चलते शिक्षा में व्यवधान न उत्पन्न होने पाए।प्रत्येक बच्चा छत के नीचे बैठकर शिक्षा ग्रहण कर सके।इस उद्देश्य से प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा देने में लगा शासन-प्रशासन एक ओर जहां विद्यालयों में भवन दर भवन बनवाने में लाखों रुपए खर्च कर रहा है।वहीं लाखों रुपये खर्च के बाद भी स्थानीय विकासखण्ड क्षेत्र के फरसवानी गांव में बना संकुल भवन बेकार साबित हो रहा है।भवन की देखरेख के प्रति बरती जा रही अनदेखी कहें या कुछ और संकुल भवन पूरी तरह बदहाल नजर आने लगा है।भवन के खिड़की दरवाजे जर्जर होने लगे है।उक्त भवन निर्माण के नाम पर लाखों रुपये खर्च कर रहे महकमे की नजर उस भवन पर क्यों नहीं पड़ रही है।जबकि यदि भवन की रंग-रोंगन साफ-सफाई मात्र करवा दी जाय तो अनुपयोगी भवन उपयोगी भवन बन जाएगा।वर्तमान समय में भवन पूरी तरह से बेकार साबित हो रहा है।