Sunil kumar barman
Editer In Chiefe
9098485974,9406366988
रायगढ(एचकेपी 24 न्यूज)।पूर्व आईएएस भाजपा नेता ओपी चौधरी ने रायगढ कलेक्टर को पत्र के माध्यम से किसानो के समस्याओ से अवगत करवाया।पत्र मे श्री चौधरी ने लिखा है,कि अंचल के अनेक समितियो व्दारा धान की खरीदी पिछले कई दिनो से नही की जा रही है।अनेको समितियो व्दारा कहा जा रहा है,कि एसडीएम की अनुमति उपरांत धान खरीदी की जाएगी।छत्तीसगढ राज्य में धान खरीदी की समय सीमा 31 जनवरी 2019 तक है,तो इस तरह से किसान भाईयो को क्यों परेशान की जा रही है?अनेको प्रकरणो मे सामने आया है,कि कोचिया बताते हुए उनकी ग्रामीण क्षेत्रो के छोटी-छोटी गाडियो,पिक अप, ट्रेक्टर आदि को जप्त की जा रही है।मानो कि वो किसान नही बल्कि अपराधी है।
यह अत्यंत दुर्भाग्य जनक है।ऐसे सभी परिस्थितियो को संज्ञान लेते हुए तत्काल शेष बचे तीन दिनो मे आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कीजिए।जिससे प्रदेश का अन्न दाता अपने धान को प्रति एकड 15 क्विंटल ही सही बेच सके।इस तरह उल्लेख कर श्री चौधरी ने रायगढ कलेक्टर को पत्र लिखकर किसानो के समस्याओ को दूर करवाने का निवेदन किया है।