Breaking News

रायगढ:-पूर्व आईएएस भाजपा नेता ओपी चौधरी ने किसानो के किस समस्या को दूर करवाने कलेक्टर रायगढ को लिखा पत्र?विस्तार से जानने के लिए पढिए hkp24news की पूरी खबर

Sunil kumar barman
Editer In Chiefe
9098485974,9406366988

रायगढ(एचकेपी 24 न्यूज)।पूर्व आईएएस भाजपा नेता ओपी चौधरी ने रायगढ कलेक्टर को पत्र के माध्यम से किसानो के समस्याओ से अवगत करवाया।पत्र मे श्री चौधरी ने लिखा है,कि अंचल के अनेक समितियो व्दारा धान की खरीदी पिछले कई दिनो से नही की जा रही है।अनेको समितियो व्दारा कहा जा रहा है,कि एसडीएम की अनुमति उपरांत धान खरीदी की जाएगी।छत्तीसगढ राज्य में धान खरीदी की समय सीमा 31 जनवरी 2019 तक है,तो इस तरह से किसान भाईयो को क्यों परेशान की जा रही है?अनेको प्रकरणो मे सामने आया है,कि कोचिया बताते हुए उनकी ग्रामीण क्षेत्रो के छोटी-छोटी गाडियो,पिक अप, ट्रेक्टर आदि को जप्त की जा रही है।मानो कि वो किसान नही बल्कि अपराधी है।

यह अत्यंत दुर्भाग्य जनक है।ऐसे सभी परिस्थितियो को संज्ञान लेते हुए तत्काल शेष बचे तीन दिनो मे आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कीजिए।जिससे प्रदेश का अन्न दाता अपने धान को प्रति एकड 15 क्विंटल ही सही बेच सके।इस तरह उल्लेख कर श्री चौधरी ने रायगढ कलेक्टर को पत्र लिखकर किसानो के समस्याओ को दूर करवाने का निवेदन किया है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सक्ती:- हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ हिन्देश कुमार यादव का औचक दौरा में शा.प्रा.शाला इंदिरा आवास सेरो(मालखरौदा) में पदस्थ दो शिक्षकों में से एक शिक्षक का बूथ लेवल आफिसर आफिसर एवं अभिहित अधिकारी दोनों शिक्षको का एसआईआर निर्वाचन कार्य में ड्यूटी लगने के कारण शाला का तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होते देख कर एसडीएम को पत्र लिख कर अपने अधिकार क्षेत्र सम्बंधित विकासखण्ड के बीईओ से आवश्यक चर्चा कर एसआईआर कार्य के कारण तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होने वाले समस्त शा.प्रा.शालाओ का जानकारी मंगा कर उन शालाओं में तालाबंदी नही होने देने समीपस्थ शा.पू.मा.वि. के एक शिक्षक को तत्कालिक रुप से उन शालाओ का संचालन करने जिम्मेदारी सौंपने आदेश जारी करवाने की मांग…

🔊 Listen to this सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ …