मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।स्थानीय सद्भावना भवन में कल बुधवार 30 जनवरी को सुबह 10:30 बजे अति महत्वपूर्ण विशेष शिविर आयोजित की जाएगी।जिसमे शामिल होकर योजनाओ का लाभ उठाने सभी दिव्यांगो से शिक्षाविद हिन्देश ने अपील की है।जहां दिव्यांगजनो का शत्-प्रतिशत् प्रमाणीकरण,आंकलन,पहचान पत्र,छात्रवृत्ति योजना,आॅनलाईन पंजीयन,कृत्रिम अंग,सहायक उपकरण एंव स्वास्थ्य परीक्षण प्रमाणीकरण की जानी है।शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड की टीम उपस्थित रहेगी।ऐसे निशक्त जिनके प्रमाण पत्र नही है।उनके प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे।इसके साथ ही प्रमाण पत्रो का नवनीकरण भी की जाएगी।निशक्तजनो को अपने साथ पास पोर्ट साईज फोटो,आधार कार्ड ,जाति,आय,निवास प्रमाण पत्र अपने साथ लेकर आना है। जिनका निशक्तता प्रमाण पत्र बन गया है।उनको निशक्तता प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होना है।दिव्यांगजन शिक्षा प्रोत्साहन योजना हेतु सभी दिव्यांगजनो को मूल चिकित्सा प्रमाण पत्र,आधार कार्ड,पास पोर्ट साईज फोटो,आय,जाति निवास एंव शैक्षणिक योग्यता की प्रमाण पत्र का छाया प्रति के साथ उपस्थित होना है।जहां प्राथमिक,पूर्व माध्यमिक,माध्यमिक,उच्चतर माध्यमिक एंव महाविधालय स्तर पर अध्ययनरत् छात्र-छात्राओ को शिविर स्थल तक लाने एंव शिविर मे शामिल होने पश्चात् सकुशल वापस घर पहुंचाने का जिम्मेदारी खण्ड स्त्रोत सम्वन्यक राजीव गांधी शिक्षा मिशन राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान को सौंपा गया है।वही आंगनबाडी में दर्ज दिव्यांग बच्चो के प्रमाणीकरण हेतु शिविर स्थल पर लाने एंव सकुशल घर वापस पहुंचाने का जिम्मेदारी महिला एंव बाल विकास विभाग को सौंपा गया है।18 वर्ष से अधिक के ऐसे निशक्तजन जो स्कूल मे दर्ज नही है।उनको मुख्य कार्यपालन अधिकारी के दिशा निर्देश मे प्रमाणीकरण एंव संचालित योजनाओ के लाभवन्दित किए जाने हेतु शिविर स्थल तक लाने एंव सकुशल घर वापस पहुंचाने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत सचिव को सौंपा गया है।शिविर मे दिव्यांगो के लिए भोजन एंव पीने का पानी प्रबंध करने का जिम्मेदारी सीईओ और बीईओ को दी गयी है।वहां दिव्यांगो का स्वास्थ्य परीक्षण की जाएगी।वही दिव्यांगो को ट्राॅय सायकल,बैसाखी,श्रवण यंत्र,ब्लाईट स्टीक,छडी,व्हीलचेयर,कैलीपर्स,जयपुर पैर,ब्रेल किट,एम आर किट,आदि की सूची यूडीआईडी रजिस्ट्रेशन फार्म छात्रवृत्ति आवेदन पत्र इत्यादि शिविर आयोजन पश्चात् मांग पत्र जिला कार्यालय समाज कल्याण विभाग जांजगीर चाम्पा को सूची तत्काल उपलब्ध करवाना है।ताकि जिस-जिस दिव्यांग को जो-जो सामग्री देने का आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण करने पश्चात् महसूस की जाएगी।उनको वो सामग्री आगे उपलब्ध करवाए जाना है।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …