मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।ग्राम सतगढ में संचालित होने वाला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मे पढने-लिखने वाले बच्चो का संख्या में साल दर साल गिरावट आ रहा है।वही स्कूल में बच्चो का नियमित उपस्थिति भी कम रहता है।जो बच्चे पढने-लिखने स्कूल आते है।उसमे से कुछ बच्चे मध्यान्ह भोजन मे खाना खाने के बाद स्कूल से घर चले जाते है।स्कूल मे कुछ ही बच्चे पूरा समय तक पढने-लिखने उपस्थित रहते है।ऐसा ही स्थिति बने रहेगा।तब आने वाला समय मे स्कूल मे पढने वाले बच्चो का संख्या शून्य हो सकता है।इस तरह की जानकारी दुरभाष के माध्यम से ग्रामीणो ने शिक्षाविद हिन्देश कुमार यादव को दिया।जानकारी मिलते ही श्री यादव वर्तमान वास्तविक स्थिति से रुबरु होने के मंशा से सतगढ मे संचालित होने वाला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पहुंचकर बच्चो से मुलाकात कर चर्चा किया।श्री यादव दोपहर करीब 1:30 बजे स्कूल पहुंचे थे।तब स्कूल मे महज सात बच्चे उपस्थित मिले थे।जब श्री यादव ने बच्चो से पूछा कि सिर्फ इतना ही विधार्थी पढने के लिए आए है।तब बच्चो ने कहा कि हमारे विद्यालय मे कुल 20 विधार्थी है।आज सुबह के समय कुल ग्यारह विधार्थी पढने के लिए स्कूल आए थे।वही चार विधार्थी मध्यान्ह भोजने मे खाना खाने के बाद घर चले गये।अभी हम सात विधार्थी स्कूल मे उपस्थित है।इस तरह से बच्चो ने अपना बात श्री यादव के समक्ष रखा।बच्चो के बातो को गंभीरता से सुन कर श्री यादव ने कहा कि स्कूल का स्तर ऊंचा करने बच्चो को सक्रियता दिखाने बेहद जरुरी है।सभी बच्चो को नियमित पढने-लिखने स्कूल आने चाहिए।पूरा समय तक स्कूल मे पढना-लिखना सीखना चाहिए।जब शत्-प्रतिशत् बच्चो का स्कूल मे उपस्थिति होगा।तब स्कूल मे बदलाव आने लगेगा।लेकिन आप सभी बच्चे नियमित पढने-लिखने नही आएंगे।तब स्कूल का स्तर मे लगातार गिरावट आते जाएगा।वही आने वाला दिनो मे इस स्कूल का दर्ज संख्या शून्य हो जाएगा।उस स्थिति मे स्कूल का संचालन बन्द हो सकता है।अगर ऐसा हो जाएगा।तब सबसे अत्यधिक परेशानी आप लोगो के गांव का बच्चो को होगा।क्योकि कक्षा छठवी पढने जाने दूसरे गांवो का सहारा लेने को पडेगा।अपने गांव के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला को बन्द नही होने देने के लिए सभी बच्चो को स्कूल का स्तर ऊंचा करने मे भूमिका निभाना है।श्री यादव ने आगे बच्चो से कहा कि उपस्थित आप सभी बच्चो को नियमित स्कूल आना है।जो-जो बच्चे पढने के लिए स्कूल नही आ रहे है।उन बच्चो से आप सभी मुलाकात करके चर्चा कीजिए।उन सभी बच्चो को नियमित स्कूल आकर पढाई-लिखाई करने निवेदन कीजिए।स्कूल में विधार्थियो का नियमित शत्-प्रतिशत् उपस्थिति दर्ज करवाने का प्रयास कीजिए।इसके साथ ही जो-जो बच्चे गांव के ही सरकारी स्कूल मे कक्षा पांचवी का पढाई कर रहे है।उनसे भी मुलाकात कर चर्चा कीजिए।ताकि वो सभी बच्चे आगे कक्षा छठवी का पढाई गांव के ही सरकारी पूर्व माध्यमिक शाला में करने ध्यान देवे।बच्चो से श्री यादव ने कहा कि आप सभी बच्चे अभी अपने-अपने स्तर पर स्कूल का स्तर ऊंचा करने बच्चो का स्कूल में शत्-प्रतिशत् उपस्थिति दर्ज करवाने प्रयास कीजिए।श्री यादव ने आगे कहा कि करीब एक सप्ताह पश्चात् आप सभी बच्चो को हम अपने साथ लेकर स्कूल नही आने वाले बच्चो का घर-घर जाकर नियमित स्कूल आने निवेदन करेंगे।वही योजनाबध्द तरिका से प्रयास की जाएगी।इसको लेकर विशेष अभियान चलाएंगे।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …