डभरा(एचकेपी 24 न्यूज)।शिक्षाविद हिन्देश कुमार यादव शुक्रवार 25 जनवरी अंचल के नदी तट स्थित ग्राम उपनी पहुंचे थे।जहां संचालित होने वाला आदर्श आंगनबाडी केन्द्र में अनौपचारिक शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चो से मुलाकात कर चर्चा किया।बच्चो को ज्ञानवर्धक जानकारियां प्रदान कर मनोबल बढाया।वहां अनौपचारिक शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चो से श्री यादव ने एक-एक कर सवाल पूछा।जिसका बच्चो से संतोष प्रद जवाब दिया।बच्चो ने एक-एक कर बाल गीत सुनाया।श्री यादव ने बच्चो के हित मे निरंतर प्रयास जारी रखने वाली कार्यकर्ता एंव सहायिका का प्रशंसा करते कहा कि आप दोनो बच्चो के हित मे ऐसे ही निरंतर प्रयास जारी रखिए।आप लोगो के बच्चो की हित मे जारी प्रयास को गति देने हम हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे।बच्चो से श्री यादव ने पूछा कि आप लोगो आंगनबाडी मे क्या-क्या परेशानी होता है।तब बच्चो ने कहा कि हमारे पास खिलौना नही है,हम बच्चे जमीन मे बैठ कर अनौपचारिक शिक्षा प्राप्त करते है।जिस भवन के नीचे बैठे है।यह भवन हमारे आंगनबाडी केन्द्र का नही है।बल्कि दूसरे भवन के नीचे बैठ कर अनौपचारिक शिक्षा प्राप्त कर रहे है।भवन बहुंत जर्जर है।जो कभी भी आंधी तूफान बारिश होने पर भर भरा कर गिर सकता है।उसके नीचे हम सभी लोग दब सकते है।आगे बच्चो ने श्री यादव से कहा कि भैय्या आप हमारे समस्या को दूर करवाईये।हम बच्चो के लिए खिलौने,कुर्सी उपलब्ध करवा दीजिए।हम बच्चो के लिए नया आंगनबाडी केन्द्र भवन बनवा दीजिए।वहां के बच्चो श्री यादव से अंत मे कहा कि हमारे आंगनबाडी का मैडम लोग हमारा बहुंत अच्छा से देख भाल करते है।वही समझाते सीखाते है।वही हमारा आंगनबाडी केन्द्र नाम का आदर्श आंगनबाडी केन्द्र है।जहां आदर्श आंगनबाडी केन्द्र मे जैसा सुविधख होने चाहिए।वैसे कोई भी सुविधा नही है।बच्चो के बातो को सुन कर श्री यादव ने कहा कि आप बच्चो के हित मे निरंतर प्रयास कर रहा हूं।आप बच्चो के सभी जायज मांगो को पूर्ति करवाने एंव समस्याओ को दूर करवाने हर संभव प्रयास करुंगा।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …