मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।शिक्षाविद हिन्देश कुमार यादव गुरुवार को किरारी पहुंचे हुए थे।जहां संचालित होने वाला शासकीय प्राथमिक शाला के सभी बच्चो ने श्री यादव से कहा कि अभी तक हम लोगो को टेबल एंव ब्रेंच सुविधा का लाभ नही मिल पा रहा है।जबकि दूसरे गांव के स्कूल के बच्चो को टेबल एंव ब्रेंच मिल गया।हम बच्चे जमीन मे ही बैठ कर पढाई-लिखाई करते है।बच्चो के बातो को गंभीरता से सुन कर श्री यादव ने मालखरौदा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को संदेश लिखकर भेजा।उस संदेश मे बच्चो के बातो का उल्लेख कर लिखा कि जल्द से जल्द बच्चो के लिए ब्रेंच एंव टेबल उपलब्ध करवाईये।अपने मालखरौदा पंचायत अंतर्गत संचालित होने वाला लगभग सभी शासकीय प्राथमिक शाला का बच्चो के पास ब्रेंच एंव टेबल उपलब्ध हो गया है।लेकिन किरारी शासकीय प्राथमिक शाला के बच्चो को अभी तक टेबल एंव ब्रेंच नही मिल पाया है।जो निराशाजनक है।श्री यादव के संदेश को पढने पश्चात् मालखरौदा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने लिखा कि इसकी जानकारी लेने पश्चात् पंचायत से चर्चा कर बच्चो के लिए टेबल एंव ब्रेंच उपलब्ध करवाने का प्रयास की जाएगी।
HKP24News Online News Portal