मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।शिक्षाविद हिन्देश कुमार यादव बुधवार 23 जनवरी को स्थानीय जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाला ग्राम औरदा पहुंचे थे।जहां संचालित होने वाला शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत् बच्चो से मुलाकात कर श्री यादव ने चर्चा किया।बच्चो का मोटिवेशनल क्लॉस लिया।वहां उपस्थित बच्चो से श्री यादव ने कहा कि पढाई-लिखाई करने के दौरान अपने मस्तिष्क से नकारात्मक बातो को पूरी तरह से बाहर निकाल देवे।वही सकारात्मक बातो को अपने मस्तिष्क में बैठाकर प्रयास कीजिए।विद्यालय में आने पश्चात् ज्यादा से ज्यादा सीखने प्रयासरत् रहिए।श्री यादव ने आगे कहा कि अपने आप को गलत कामो से दूर रख कर बेहतर से बेहतर बनाने पूरा दम खम लगा दीजिए।आप बच्चो अपने आप को दूसरो से बेहतरीन मजबूत अलग बना लेते है।तब आपको आपके लक्ष्य को प्राप्त करवाने आपका सपना को हकीकत मे बदलवाने सहयोग प्रदान करने सैकडो हाथ आगे बढेंगे।इस तरह से श्री यादव ने बच्चो को अनेको जीवन मे लाभदायक साबित होने वाला अनेको ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान किया।वहां उपस्थित बच्चो से श्री यादव ने एक-एक कर पूछा कि विद्यालय मे पढने-लिखने आने के दौरान क्या-क्या समस्या महसूस करते है।तब बच्चो ने कहा कि हम सभी बच्चो का सबसे बडे समस्या शिक्षक का अभाव है।हमारे विद्यालय मे कक्षा 6 वी से कक्षा 8 वी तक 82 बच्चे अध्ययनरत् है।जिनको पढाने-लिखाने 2 शिक्षक कार्यरत् है।उन 2 शिक्षको मे से 1 शिक्षक का चुनाव सम्बंधित ड्यूटी लगा है।जो हमारे विद्यालय आकर हस्ताक्षर कर चुनाव सम्बंधित कार्य करने निकल जाते है।ऐसे मे हम सभी 82 बच्चो को पढाने-लिखाने एंव कार्यालयीन कार्य करने 1 मात्र शिक्षक विद्यालय में रहते है।जिससे हम बच्चो का पढाई-लिखाई पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है।हम बच्चो का भविष्य अंधकार की ओर आगे बढ रहा है।हमारे विद्यालय मे अध्ययनरत् 82 बच्चो के भविष्य को ध्यान मे रखते हुए जो अभी 1 शिक्षक उपलब्ध है।उस 1शिक्षक संख्या को बढा कर 4 शिक्षक उपलब्ध करवाने का आवश्यकता है।ताकि हम सभी बच्चो का पढाई-लिखाई सही तरिका से हो सके।बच्चो के बातो को गंभीरता से लेते हुए श्री यादव ने कहा कि आप बच्चो का शिक्षक सम्बंधित समस्या को दूर करवाने हर संभव प्रयास करेंगे।वही आप सभी बच्चो का भविष्य को अंधकार की ओर जाने से सुरक्षित बचाने के लिए हम आप सभी बच्चो का लगातार मोटिवेशनल क्लॉस लेते रहेंगे।वही समय-समय कक्षा का विषय सम्बंधित क्लॉस लेकर मनोबल बढाने प्रयासरत् रहेंगे।श्री यादव ने बच्चो से अंत मे कहा कि आप बच्चो के साथ हम हमेशा खडे है।आप लोगो के प्रत्येक परेशानियों को दूर करने हम हर संभव प्रयास करेंगे।