मालखरौदा:-सिंघरा आवास प्लॉट शासकीय प्राथमिक शाला में अध्ययनरत् बच्चो से शिक्षाविद हिन्देश ने मुलाकात कर जाना हालचाल
मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।शिक्षाविद हिन्देश कुमार यादव गुरुवार 17 जनवरी को ग्राम सिंघरा के आवास प्लॉट मे संचालित होने वाला शासकीय प्राथमिक शाला के बच्चो से मुलाकात कर चर्चा किया।विधालय में पढाई-लिखाई कैसा हो रहा है।शिक्षको व्दारा जो-जो पढाया-लिखाया जाता है।वह समझ आता है,कि नही आता है।इस बारे मे श्री यादव ने बच्चो से चर्चा कर विधालय में क्या कुछ बदलाव चाहते है।बच्चो के ईच्छा एंव विचार को जानने का प्रयास किया।पढाई-लिखाई करने के दौरान विधालय में क्या-क्या समस्या का सामना करने को पडता है।इस बारे मे भी श्री यादव ने बच्चो से जानकारियां लिया।वहां विधालय मे उपस्थित शिक्षको से श्री यादव ने कि पढाने-लिखाने के दौरान बच्चो का ईच्छा को विशेष महत्व दीजिएगा।जिस शैली मे बच्चे पढ-लिख समझ पाएंगे।उसी शैली मे बच्चो को पढाने-लिखाने सीखाने का प्रयास कीजिएगा।विधालय मे उपस्थित बच्चो को ज्ञानवर्धक जानकारियां प्रदान कर मनोबल बढाया।