BREAKING NEWS… मालखरौदा:-सारसडोल-नवागांव मार्ग पर बाईक सवार को बचाने पलटी ट्रेक्टर ट्राली,बडा हादसा होने से टला
BREAKING NEWS…
मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।आज गुरुवार 17 जनवरी को शाम करीब 5 बजे सारसडोल को नवागांव से जोडने वाला मार्ग में बाईक सवार को बचाने के प्रयास में ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गया।जिसमे ट्रेक्टर चालक एंव सवारी के साथ ही बाईक चालक को कोई चोंट नही आया है।सभी लोग सुरक्षित है। संयोग अच्छा था,कि घटना स्थल पर घनी आबादी नहीं थी।अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।ट्रेक्टर सड़क किनारे पलटने से यातायात पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
प्राप्त जानकारी अनुसार ट्रेक्टर चालक सारसडोल की ओर से नवागांव तरफ जा रहा था।इस दौरान सारसडोल-नवागांव के मध्य पहुंचते ही अचानक सामने से आने वाला बाईक सवार युवक को बचाने के प्रयास में ट्रेक्टर बेकाबू होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया। बाईक सवार भी ट्रेक्टर की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया।ट्रेक्टर पलटने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए।वही सडक के किनारे तरफ खेत मे पलटे ट्रेक्टर एंव ट्राली को निकालने जेसीबी से प्रयास शुरु की गयी।समाचार लिखे जाने तक स्थिति सामान्य है।