Breaking News

डभरा:-शिक्षाविद हिन्देश ने कंवलाझर आदिवासी बालक आश्रम के बच्चो से मुलाकात कर जाना हाल-चाल,बच्चो का ली मोटिवेशनल क्लॉस

डभरा:-शिक्षाविद हिन्देश ने कंवलाझर आदिवासी बालक आश्रम के बच्चो से मुलाकात कर जाना हाल-चाल,बच्चो का ली मोटिवेशनल क्लॉस

Sunil Kumar Barman
Editer In Chiefe
hkp24news.com
9406366988/9098485974

जांजगीर-चाम्पा(एचकेपी 24 न्यूज)।शिक्षाविद हिन्देश कुमार यादव बुधवार 16 जनवरी को डभरा अंचल के नदी तट स्थित ग्राम कंवलाझर में संचालित होने वाला शासकीय अनुसुचित जन जाति बालक आश्रम पहुंचे थे।जहां अध्ययनरत् बच्चो से मुलाकात कर हाल चाल जानने के साथ ही मोटिवेशनल क्लॉस लिया।

आश्रम में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओ के बारे में जानकारी लिया।आश्रम भ्रमण कर वर्तमान वास्तविक स्थिति से श्री यादव रुबरु हुए।वहां का जायजा लेने एंव बच्चो से चर्चा करने पश्चात् श्री यादव ने कहा कि प्रत्येक बच्चा पर आश्रम मे पदस्थ समस्त शिक्षको तथा कर्मचारियो व्दारा विशेष ध्यान दी जा रही है।
जिसके परिणाम स्वरुप बच्चे पढने-लिखने मे तेज तर्रार होने के साथ ही अनुशासित एंव संस्कारवान भी है।वही शिक्षको व्दारा बच्चो को अपने-अपने माता-पिता एंव परिजनो का कमी नही खलने हर संभव प्रयास की जा रही है।
जो बच्चो से चर्चा करने पर स्पष्ट महसूस कर पा रहा हूं।आगे श्री यादव ने कहा कि आश्रम मे साफ-सफाई रखने पर विशेष ध्यान दी जा रही है।यहां पढाई-लिखाई करने बच्चो के लिए बहुंत ही बढिया शांत माहौल है।बच्चो को समय पर नियमानुसार नाश्ता एंव भोजन दी जा रही है।
जो रात मे सोने आराम करने बच्चो के लिए व्यवस्था है।वह भी बहुंत बढिया है।ठण्ड को ध्यान मे रखते हुए कम्बल बच्चो के बिस्तर मे उपलब्ध नजर आ रहा है।वही बच्चो के पढने-लिखने के कक्ष का व्यवस्था भी बहुंत ही बढिया है।

बच्चो को पढाने-लिखाने के साथ ही अच्छा नागरिक बनाने के साथ ही स्वालम्बी बनाने का प्रयास शिक्षको व्दारा की जा रही है।

अभी से बच्चो को बचत करने एंव भविष्य मे कुछ नया कर अपना अलग पहचान बनाने योग्य तैयार करने निरंतर प्रयास की जा रही है।शिक्षको व्दारा बच्चो के प्रतिभा को पहचान कर उस प्रतिभा को आगे बढाने विशेष प्रयास की जा रही है।अंत मे श्री यादव ने आश्रम मे पदस्थ शिक्षको का प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सभी शिक्षक बच्चो का विशेष ख्याल रख कर पढा-लिखा रहे है।
वही कक्षो का व्यवस्था भी पढने-लिखने के लिए बहुंत ही बढिया है।स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दे रहे है।
आश्रम को अलग पहचान दिलाने हम आप सभी शिक्षको के हमेशा सहयोगी का भूमिका निभाते रहेंगे।हम आप लोगो व्दारा बच्चो के हित मे जारी प्रत्येक प्रयास को बढावा देने हर संभव प्रयास करेंगे।
Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सक्ती:- हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ हिन्देश कुमार यादव का औचक दौरा में शा.प्रा.शाला इंदिरा आवास सेरो(मालखरौदा) में पदस्थ दो शिक्षकों में से एक शिक्षक का बूथ लेवल आफिसर आफिसर एवं अभिहित अधिकारी दोनों शिक्षको का एसआईआर निर्वाचन कार्य में ड्यूटी लगने के कारण शाला का तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होते देख कर एसडीएम को पत्र लिख कर अपने अधिकार क्षेत्र सम्बंधित विकासखण्ड के बीईओ से आवश्यक चर्चा कर एसआईआर कार्य के कारण तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होने वाले समस्त शा.प्रा.शालाओ का जानकारी मंगा कर उन शालाओं में तालाबंदी नही होने देने समीपस्थ शा.पू.मा.वि. के एक शिक्षक को तत्कालिक रुप से उन शालाओ का संचालन करने जिम्मेदारी सौंपने आदेश जारी करवाने की मांग…

🔊 Listen to this सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ …