14 जनवरी को स्कूलो में घण्टो पहले दे दी अवकाश,कौन-कौन सा स्कूल मे निर्धारित समय पूर्व लगे ताला और कौन-कौन सा स्कूल का संचालन रहा जारी,शक्ति डीईओ ने निर्धारित समय से पूर्व अवकाश देने वाले स्कूल के बारे में क्या कहा…जानने के लिए पढिए hkp24 news की पूरी खबर
- स्कूल बन्द करने के निर्धारित समय का पूर्व बच्चो के स्कूल मे अवकाश देने का ग्रामीणो से मिले सूचना पर सत्यता जानने एचकेपी 24 न्यूज टीम ने की स्कूलो का दौरा..ग्रामीणो से मिले सूचना मिली सही..स्कूल मे लटके मिले ताला…
Sunil Kumar Barman
Editer In Chiefe
hkp24news.com
9406366988/9098485974
जांजगीर-चाम्पा(एचकेपी 24 न्यूज)।डभरा अंचल के कुछ स्कूल मे सोमवार 14 जनवरी को दोपहर करीब 12 बजे के पश्चात् अवकाश देकर दरवाजा में ताला लटका देने का जानकारी ग्रामीणो व्दारा एचकेपी 24 न्यूज को फोन कर दी गयी।उसके पश्चात् हमारा एचकेपी 24 न्यूज टीम ग्रामीणो के व्दारा बताए जानकारी का सत्यता जानने स्कूलो का दौरा किया।हमारा टीम के सदस्य दोपहर करीब 1 बजकर 10 मिनट पर सिरियागढ पहुंच गये।
जहां के शासकीय प्राथमिक शाला एंव शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मे ताला लटक गया था।इस बारे मे ग्रामीणो ने कहा कि स्कूल के शिक्षकगण आए थे।बच्चे भी आए थे।जहां शिक्षको ने कुछ समय तक रुकने पश्चात् अवकाश दे दिया।वही स्कूल के दरवाजा पर ताला लटका दिया।वहां गली मे कुछ स्कूली ड्रेस पहने बच्चे भी नजर आ रहे थे।जिनसे चर्चा की गयी।
उन बच्चो ने कहा कि कुछ बच्चे मकर सक्रांति में पिकनिक जाने को लेकर अवकाश लेने ईच्छूक थे।वही कुछ बच्चे स्कूल मे पढने-लिखने ईच्छूक थे।स्कूल पहुंचने के कुछ समय पश्चात् ही अवकाश दे दी गयी।तब जो-जो बच्चे अवकाश चाहते थे।वो तो बहुंत खुश नजर आ रहे थे।वही जो-जो बच्चे स्कूल मे पढाई-लिखाई करने ईच्छूक थे।
वो बच्चे बहुंत मायूस निराश दुखी होकर अपने-अपने घर के लिए रवाना हो गये।जो-जो बच्चे पिकनिक मे नदी तरफ जाने का योजना बनाए थे।वो बच्चे तो नदी तरफ निकल गये।वही जो-जो बच्चे नदी तरफ पिकनिक मनाने का योजना नही बनाए थे।ऐसे बच्चे गांव मे ही घूम रहे है।वहां से हमारा टीम दोपहर करीब 1 बजकर 50 मिनट पर छूहीपाली पहुंच गये।जहां संचालित होने वाला शासकीय प्राथमिक शाला एंव शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का स्थिति भी सिरियागढ ही जैसा मिला।वहां के शासकीय प्राथमिक शाला एंव शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में ताला लटक गया था।जहां से हमारा टीम दोपहर करीब 2 बजकर 30 मिनट पर कटेकोनी खुर्द पहुंच गये।वहां संचालित होने वाला शासकीय प्राथमिक शाला एंव शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में ताला लटक गया था।वहां का स्थिति भी सिरियागढ के जैसा ही था।उस स्कूल का वास्तविकता से रुबरु होने पश्चात् हमारा टीम करीब 2 बजकर 55 मिनट पर गोबराभांठा पहुंच गये।जहां संचालित होने वाला शासकीय प्राथमिक शाला एंव शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मे ताला लटक गया था।वहां का स्थिति भी सिरियागढ जैसा ही था।हमारा टीम ने ग्रामीणो व्दारा बताए जिन-जिन गांवो के सरकारी स्कूल का निर्धारित समय के पूर्व स्कूल मे बच्चो का अवकाश देकर ताला लगा देने का जानकारी दिया था।उसको पूरी तरह से सही पाया।यहां से हमारे टीम ने डभरा ब्लॉक मुख्यालय से दूर पिछडे गांव मे संचालित होने वाला सरकारी स्कूल का दौरा कर स्कूल का वर्तमान वास्तविक स्थिति से रुबरु होने का निर्णय लिया।जहां से हमारा टीम लटियाडीह के लिए रवाना हो गये।वहां दोपहर करीब 3 बजकर 20 मिनट पर पहुंचे।जहां संचालित होने वाला शासकीय प्राथमिक शाला मे पदस्थ शिक्षको के साथ ही बच्चे भी उपस्थित मिले।वहां बच्चो का कक्षा चल रहा था।चर्चा करने पर बच्चो ने कहा कि जब सुबह के समय स्कूल खुला।तब सभी बच्चे उपस्थित हुए थे।वही जो-जो बच्चे मकर सक्रांति को लेकर पिकनिक मनाने के लिए अवकाश मांग थेे।उनको अवकाश दे दी गयी।वही जो-जो बच्चे स्कूल मे पढने-लिखने ईच्छूक थे।वो सभी बच्चे स्कूल में उपस्थित होकर पढाई-लिखाई कर रहे है।उपस्थित बच्चो ने आगे कहा कि जो-जो बच्चे मकर सक्रांति मे अवकाश लेकर पिकनिक मनाने जाने ईच्छूक थे।
उनको अवकाश मिला,तो वो सभी बच्चे बहुंत खुश नजर आ रहे थे।वही हम बच्चे स्कूल मे पढने-लिखने ईच्छूक थे।अभी हमारा पढाई-लिखाई चल रहा है।जिससे हम सभी बच्चे बहुंत खुश है।वहां हमारा एचकेपी 24 की टीम ने करीब आधा घण्टा का समय बिताया।जहां हमारा टीम के सदस्यो ने स्कूल मे उपस्थित बच्चो एंव शिक्षक स्टॉफ से चर्चा किया।उनका मनोबल बढाया।
शासकीय अवकाश को छोड कर किसी भी दिवस स्कूल संचालन होने के निर्धारित समय पर अवकाश देकर दरवाजा मे ताला लगाने का कोई प्रावधान नही है।डभरा क्षेत्र के जिन-जिन स्कूलो मे निर्धारित समय के पूर्व सोमवार 14 जनवरी को अवकाश देने की जानकारी एचकेपी 24 न्यूज व्दारा दी गयी है।इस मामला का जांच प्रतिवेदन विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डभरा से मंगाया गया है।जांच प्रतिवेदन के आधार पर इस मामला के लिए जो-जो जिम्मेदार होंगे।उनके खिलाफ उचित कार्रवाई होगी।
सुधीर सराफ
जिला शिक्षा अधिकारी
शैक्षणिक जिला शक्ति
HKP24News Online News Portal




