चिखली के निस्तारी तालाब का सफाई नही होने से उगे घांस,तालाब का सफाई करवाने की मांग
मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।ग्राम चिखली मे निस्तारी के लिए पंचायत भवन समीप एक तालाब है।जिसका साफ-सफाई करवाने पिछले लम्बे समय से कोई ध्यान नही दी जा रही है।जिसके कारण तालाब मे 2 से 3 फीट का घांस उगने लगे है।जो तालाब के पानी का उपयोग करने वालो के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।वहां कुछ पचरी वाला तालाब का हिस्सा साफ तो कुछ पचरी वाला तालाब का हिस्सा घांस से पूरी तरह भरे है।जिस पचरी वाला तालाब के हिस्सा मे घांस उगा है।वहां नहाने के दौरान लोगो को घांस को किनारे तरफ हटाने का आवश्यकता पडता है।घांस को हटाने के दौरान लोगो को बहुंत परेशानी का सामना करने को पडता है।ग्रामीणो ने तालाब का सफाई करवाने की मांग किया है।