Breaking News

सतनामी उत्थान एवं जागृति जिला समिति का बैठक सम्पन्न

सतनामी उत्थान एवं जागृति जिला समिति का बैठक सम्पन्न

Sunil kumar barman
Editer In Chiefe
hkp24news.com
10-01-2019

जांजगीर-चाम्पा(एचकेपी 24 न्यूज)।सतनामी उत्थान एवं जागृति जिला समिति के द्वारा मंगलवार 8 जनवरी को जय सतनाम सेवा समिति केराझरिया लछनपुर चाम्पा सतनाम भवन में रखा गया था।बैठक में निर्णय लिया गया,कि सतनामी समाज के विवाह योग्य युवक -युवती परिचय सम्मेलन के माध्यम से ही रिश्ता तय करे।वही सतनामी सामूहिक आदर्श विवाह को प्राथमिकता देवे।बैठक में जिले के सभी 9 ब्लाकों से आए हुए सभी संगठन के पदाधिकारियों को आयोजन सफल बनाने के लिए जवाबदारी दिया गया।बैठक में समस्त सतनामी समाज के सभी संगठन के पदाधिकारी सदस्य बुद्धजीवी अधिकारी कर्मचारी ,युवा लोग शामिल हुए थे।वहां 27 जनवरी को शारदा मंगलम ब्लाॅक कलोनी जांजगीर मे आयोजित होने वाला कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गयी।बैठक में समिति के प्रदेश अध्यक्ष जय बहादुर बंजारे विशेष रुप से शामिल हुए थे।जिला अध्यक्ष उतित भारद्वाज ने अपने उदबोधन में कहा कि अभी हमारे समाज में बाबा गुरुघासीदास जी का जयंती कार्यक्रम सभी गांवों में आयोजित हो रहा है। उसमे समाज के सभी संगठन के पदाधिकारी, प्रमुख जन कार्यक्रम में शामिल होकर इस प्रदेश स्तरीय परिचय सम्मेलन का प्रचार प्रसार करे।ताकि सभी विवाह योग्य युवक युवतियों का अग्रिम पंजीयन हो।इस बार 1000 युवक युवतियों के पंजीयन का लक्ष्य रखा गया है।जिसमें प्रदेश के सभी जगह के प्रतिभागी आयोजन में पहुंच सके।इसके बाद सभी पदाधिकारियों सदस्यों सुखराम मधुकर,राईस किंग खूंटे, डॉ .दिलीप बर्मन,चन्द्रकान्त रात्रे,मनहरण खूंटे,कुमार गौरव मिरी ,डॉ.जगदीश बंजारे, राधे पाटले,जगत कुर्रे, जितेंद्र पाटले, परसराम भारद्वाज,दुर्गा दिवाकर एंव गुहाराम रात्रे ने भी सफल आयोजन के लिए अपने अपने विचार व्यक्त किए।जिले के सभी 9ब्लॉकों में अग्रिम पंजीयन समिति के जिला पदाधिकारियों,समाज प्रमुखों के द्वारा किया जा रहा है।उन्हें भी निवेदन किया गया है,कि वे अपने ब्लॉकों में प्रचार प्रसार के लिए समाज की बैठक आयोजित करे।वही प्रतिभागियों से भी निवेदन की गयी है,कि वे अपना पंजीयन कराकर के अपना स्थान सुरक्षित करा लेवे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

डभरा :- पुटीडीह धान खरीदी केन्द्र प्रभारी औसतन एक से डेढ़ किलोग्राम अधिक धान का वजन तौल करवा कर किसानो का कर रहा आर्थिक रुप से शोषण..पूर्व में किसानों का तौल कर खरीदी किए गए अधिक वजन धान को धान खरीदी केन्द्र प्रभारी से रिकवरी कर किसानो को वापसी करवाने के साथ ही धान खरीदी केन्द्र प्रभारी के खिलाफ नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने जनशिकायत निवारण विभाग,कलेक्टर,एसडीएम,जिला खाद्य अधिकारी एवं सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं को लिखा पत्र…

🔊 Listen to this डभरा(एचकेपी 24 न्यूज)।पुटीडीह धान खरीदी केन्द्र प्रभारी औसतन एक से डेढ़ …