नवागढ मे कल विकलांगो का विशेष शिविर
नवागढ(एचकेपी 24 न्यूज)।स्थानीय जनपद पंचायत कार्यालय में विकालांगो का विशेष कल गुरुवार 10 जनवरी को रखा गया है।शिविर सुबह 10:30 बजे से शुरु हो जाएगा।वहां दिव्यांगजनो का शत्-प्रतिशत् प्रमाणीकरण,आंकलन,पहचान पत्र,छात्रवृत्ति योजना,आॅनलाईन पंजीयन,कृत्रिम अंग,सहायक उपकरण एंव दिव्यांगजनो का स्वास्थ्य परीक्षण प्रमाणीकरण की जाएगी।इस शिविर मे शामिल होकर लाभवन्दित होने सभी विकलांगो से निवेदन की गयी है।
HKP24News Online News Portal


