नवागढ मे कल विकलांगो का विशेष शिविर
नवागढ(एचकेपी 24 न्यूज)।स्थानीय जनपद पंचायत कार्यालय में विकालांगो का विशेष कल गुरुवार 10 जनवरी को रखा गया है।शिविर सुबह 10:30 बजे से शुरु हो जाएगा।वहां दिव्यांगजनो का शत्-प्रतिशत् प्रमाणीकरण,आंकलन,पहचान पत्र,छात्रवृत्ति योजना,आॅनलाईन पंजीयन,कृत्रिम अंग,सहायक उपकरण एंव दिव्यांगजनो का स्वास्थ्य परीक्षण प्रमाणीकरण की जाएगी।इस शिविर मे शामिल होकर लाभवन्दित होने सभी विकलांगो से निवेदन की गयी है।