जिला सीईओ अजित वसंत अवकाश पर,राहुल देव को मिला प्रभार
जांजगीर-चाम्पा(एचकेपी 24 न्यूज)। जिला सीईओ अजित वसंत अवकाश पर है।उनका अनुपस्थिति में सहायक कलेक्टर आईएएस राहुल देव प्रभारी जिला सीईओ होंगे।श्री देव को अपना वर्तमान दायित्वो के साथ ही जिला सीईओ के अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।जब तक श्री वसंत अवकाश पर रहेंगे।तब तक श्री देव सहायक कलेक्टर एंव जिला सीईओ का जिम्मेदारी को सम्भालेंगे।