युवा सामाजिक कार्यकर्ता हिन्देश ने कलेक्टर से की मुलाकात,समस्याओं से कराया अवगत
January 3, 2019448 Views
युवा सामाजिक कार्यकर्ता हिन्देश ने कलेक्टर से की मुलाकात, समस्याओं से अवगत कराया
जांजगीर-चाम्पा (एचकेपी 24 न्यूज)।युवा सामाजिक कार्यकर्ता हिन्देश कुमार यादव गुरुवार 3 जनवरी को कलेक्टर नीरज कुमार बंसोड से मुलाकात किया।इस दौरान श्री यादव ने मालखरौदा,डभरा एंव जैजैपुर क्षेत्र के बच्चो का समस्याओ एंव मांग के बारे मे जानकारियां प्रदान किया।वही आम जन का समस्याओ के बारे मे भी अवगत करवाया।ऐसे स्कूल जो मुख्य सडको से जुडा है।वही अहाताविहिन है।उन स्कूलो मे बच्चो के सुरक्षित रखने अहाता निर्माण करवाने का निवेदन की गयी।वही जर्जर दुर्घटना को आमंत्रण देने वाला स्कूल भवन का नव निर्माण करवाने का निवेदन किया।कुपोषणमुक्त का लक्ष्य प्राप्त करने का मंशा से जन संख्या को ध्यान रख कर आंगनबाडी केन्द्र का संख्या मे बढोत्तरी करने का जहां श्री यादव ने 14 वे वित्त आयोग मद को लेकर श्री बंसोड से चर्चा किया।तब श्री बंसोड ने कहा कि जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत को गांव के विभिन्न विकास कार्यों के लिए केन्द्र सरकार ने 14वें वित्त आयोग मद से जन संख्या का आधार पर लाखो रुपए दिए है।उस राशि का आगामी एक वर्ष में उपयोग निकासी नाली,मोटरपंप मरम्मत, कुपोषण भगाने पहल पेयजल की उचित व्यवस्था,नल-जल मरम्मत,सड़क मरम्मत,स्वच्छता पर कार्य,पचरी निर्माण,स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र,स्वास्थ्य उपकेंद्र में शौचालय, पेयजल,सभी स्कूलो मे स्वच्छता कार्य,स्कूल मे प्राथमिकता कज आधार पर शौचालय का व्यवस्था,स्कूलो का सौंदर्यीकरण इत्यादि की व्यवस्था के लिए खर्च की जानी हैं।श्री बंसोड ने कहा कि राशि का पूरा-पूरा उपयोग गांव का विकास कार्य मे करवाने सामाजिक कार्यकर्ताओ का विशेष जिम्मेदारी है।आप सामाजिक कार्यकर्ता गांव-गांव मे व्याप्त समस्याओ को पंचायत मे रख कर 14 वे वित्त आयोग मद के राशि से समस्याओ को दूर करवाने का प्रयास कीजिए।इस राशि का सदुपयोग कर गांव के बहुंत सारे समस्याओ को दूर करवाने मे सफलता अर्जित कर सकते है।वही आम जन को समस्याओ का शिकार होने से सुरक्षित बचा सकते है।श्री बंसोड ने आगे कहा कि स्थानीय स्तर का समस्याओ को हल करवाने में पंचायत से चर्चा कर 14 वे वित्त आयोग मद के राशि का सदुपयोग करवाने का प्रयास कीजिए।श्री यादव ने गांव-गांव के स्थानीय नागरिको एंव स्कूली बच्चो का स्कूल भवन नव निर्माण कार्य करवाने एंव अहाता निर्माण कार्य करवाने का मांग को लेकर श्री बंसोड ने कहा कि अभी किसी भी तरह के कार्य को स्वीकृत करने के लिए शासन ने रोक लगाया है।जैसे ही रोक हटता है।उसके पश्चात् तुरंत ही जो-जो बच्चो एंव ग्रामीणो व्दारा मांग की गयी है।उसको डीएमएफ से पूरा की जाएगी।श्री बंसोड ने कहा कि गांव-गांव को विकासशील बनाने निरंतर प्रयासरत् है।आप लोगो के माध्यम से बच्चो एंव ग्रामीणो का जो-जो जायज मांगे हम तक पहुंचता है।उन मांगो को पूरा करवाने हर संभव प्रयास की जाएगी।