पिरदा हायर सेकण्डरी स्कूल मे अध्ययनरत् छात्रो को मिलेगी 1 करोड 45 लाख 58 हजार के नए भवन की सुविधा,जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा ने की भूमि पूजन
जांजगीर-चाम्पा(एचकेपी 24 न्यूज)।जिलांतर्गत आने वाला मालखरौदा क्षेत्र के ग्राम पिरदा में संचालित होने वाला हायर सेकण्डरी स्कूल भवन का मांग पिछले लम्बे समय से की जा रही थी।वहां पर्याप्त कक्ष का अभाव के कारण दो पाली में स्कूल का संचालन करने को पड रहा है।उस विधालय मे करीब 600 विधार्थी अध्ययनरत् है।जिनको पर्याप्त कक्ष का अभाव होने के कारण बैठ कर अध्ययन करने मे समस्या का सामना करने कं पडता है।जहां सुबह मिडिल स्कूल तो दोपहर से शाम तक हायर सेकण्डरी स्कूल संचालित की जा रही है।जिससे छात्र-छात्राओ को बहुंत परेशानी होती है।वही छात्र-छात्रा की भवन नव निर्माण कार्य करवाने का मांग जैजैपुर विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक केशव प्रसाद चन्द्रा का प्रयास से पूरा होने जा रहा हे।वहां अध्ययनरत् बच्चो को आने वाला दिनो में 1 करोड 45 लाख 58 हजार रुपए से बनने वाला नए भवन के सुविधा का लाभ मिल सकेगा।कक्ष सम्बंधित समस्या से जूझ रहे बच्चो के लिए शनिवार का दिन खुशियों भरा था।क्योकि उस दिवस नए हायर सेकण्डरी स्कूल भवन निर्माण का कार्यक्रम था।जिसका मुख्य अतिथि जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक केशव प्रसाद चन्द्रा थे।जहां श्री चन्द्रा ने हायर सेकण्डरी स्कूल के नए भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।इस मौके पर सरपंच,पंचगण सहित बडी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे।
HKP24News Online News Portal
