चन्द्रपुर के नव निर्वाचित विधायक राम कुमार यादव का आज के जन संपर्क कार्यक्रम स्थगित
जांजगीर-चाम्पा(एचकेपी 24 न्यूज)।चन्द्रपुर विधानसभा के विधायक राम कुमार यादव विधायक बनने के बाद गांव-गांव गली-गली पहुंच कर मतदाताओ का आभार जता रहे है।इसी के तहत् आज रविवार 30 दिसम्बर को मोहंदीकला,मन्द्रागोढी,डिक्सी,मोहंदीखुर्द,बसंतपुर,गोरकापाली,नौरंगपुर एंव औरदा का दौरा तय की गयी थी।उक्त जन संपर्क कर मतदाताओ का आभार जताने के कार्यक्रम को मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के जांजगीर आगमान होने का कारण स्थगित कर दी गयी है।उस कार्यक्रम मे श्री यादव शामिल होंगे।
HKP24News Online News Portal
