नव निर्वाचित चन्द्रपुर विधान सभा विधायक राम कुमार यादव ने की घर-घर जनसंपर्क
जांजगीर-चाम्पा(एचकेपी 24 न्यूज)।चन्द्रपुर विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक राम कुमार यादव ने मतदाताओं का आभार प्रगट करने के लिए मालखरौदा क्षेत्र का नगर पंचायत अडभार के साथ ही ग्राम टाटा,खरताल,बोकरेल,कर्रापाली,दारीमुडा एंव छतौना का गली-गली एंव मौहल्लों में पैदल घूम कर रहवासियो से जनसंपर्क किया।इस दौरान गांवो के विभिन्न स्थानों पर उनके समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।श्री यादव अडभार नगर के प्रसिध्द अष्टभुजी मां का मंदिर पहुंचे।जहां मां अष्टभुजी का दर्शन करने के उपरांत अपनी जीत के लिए मतदाताओं का आभार जताने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जनसंपर्क के लिए पैदल गली-गली और मौहल्लों में पहुंच कर मतदाताओं का आभार जताया।
HKP24News Online News Portal
