मालखरौदा के मिशन मेला मे हवाई झूला से बालिकाओ का गिरने के वायरल विडियो की सच जानने देखे एचकेपी 24 न्यूज का पूरी रिपोर्ट
December 27, 20181,983 Views
मालखरौदा के मिशन मेला मे हवाई झूला से बालिकाओ का गिरने के वायरल विडियो की सच जानने देखे एचकेपी 24 न्यूज का पूरी रिपोर्ट
एचकेपी 24 न्यूज टीम की पडताल मे वायरल विडियो निकला फेक
जांजगीर-चाम्पा(एचकेपी 24 न्यूज)।मालखरौदा क्षेत्र के प्रसिध्द सात दिवसीय मिशन मेला मंगलवार 25 दिसम्बर से शुरु हो गया है।उसका अगला दिवस बुधवार 26 दिसम्बर को दो विडियो वायरल हुआ।उस विडियो मे लिखा है,कि”कल मिशन मेला का है”।सोशल मीडिया पर लोग बड़ी तादाद में इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं।उसके पश्चात् विडियो का सत्यता जानने एचकेपी 24 न्यूज टीम ने दोनो विडियो का पडताल किया।इस विडियो का सत्यता जानने के लिए एचकेपी 24 न्यूज टीम का चीफ एडिटर सुनिल बर्मन मिशन मेला के हवाई झूला वालो,आस पास के दुकानदारो एंव लोगो से चर्चा किया।वही सोसल मीडिया मे वायरल होने वाला दोनो विडियो को दिखाया।तब सभी ने सोसल मीडिया मे वायरल विडियो को फेक बताया।उन लोगो ने कहा कि मिशन मेला मे हवाई झूला से मंगलवार 25 दिसम्बर को कोई भी नही गिरा है।वह विडियो दूसरे जगह के मेला का है।जिसका मिशन मेला का है।ऐसा लिख कर सोसल मीडिया मे वायरल की जा रही है।वायरल विडियो मिशन मेला के होने का फेक निकला।जो क्षेत्रवासियो के लिए अच्छी खबर है।लेकिन सावधानी नही बरतने पर ऐसा घटना कभी भी घट सकता है।एचकेपी 24 न्यूज टीम आप सभी से अपील करता है,कि हवाई झूला मे झूलने के दौरान सावधानी बरतिए।किसी भी तरह से कोई लापरवाही नही बरतिए।नशा के हालत मे हवाई झूला मे नही बैठे।हवाई झूला मे बैठ कर इधर-उधर नही हिले,नृत्य नही करे,मस्ती मजाक भी नही करे।ऐसा करने से हवाई झूला झूलने के दौरान बडी हादसा हो सकता है।