डभरा के बघनीपाली शासकीय प्राथमिक शाला का बच्चे बदहाल भवन में पढने को मजबूर
डभरा(सुनिल बर्मन)।बघनीपाली शासकीय प्राथमिक शाला में अध्ययनरत् बच्चे बदहाल जर्जर स्कूल भवन मे पढने को मजबूर हो रहे है।जर्जर भवन के कारण कभी भी दुर्घटना घट सकता है।जिससे बच्चे एंव शिक्षकगण चोटिल हो सकते है।बारिश होने पर भवन के अन्दर छत का जगह-जगह से पानी टपकता है।करीब 10 वर्ष पूर्व निर्मित स्कूल भवन मे जगह-जगह पर दरारे आ गया है।रंग-रोंगन का अभाव के कारण भवन बाहर से बदहाल नजर आता है।स्कूल भवन का नव निर्माण कार्य करने या आवश्यक मरम्मत रंग-रोंगन कार्य करवाने बेहद जरुरी है।ताकि बच्चे सुरक्षित अपना पढाई-लिखाई कार्य को जारी रख सके।
HKP24News Online News Portal