चन्द्रपुर विधायक राम कुमार यादव ने सीएचसी मालखरौदा पहुंचकर जाना मरीजों का हाल चाल
December 24, 2018776 Views
चन्द्रपुर विधायक राम कुमार यादव ने सीएचसी मालखरौदा पहुंचकर जाना मरीजों का हाल चाल
मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।चन्द्रपुर विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक राम कुमार यादव स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच कर वर्तमान वास्तविक स्थिति से रुबरु होकर मरीजो से चर्चा कर हाल चाल जाना।वही सीएचसी में ग्रामीण मरीजो के हित का ख्याल रख आने वाला दिनो में पर्याप्त सुविधा मुहैय्या कराए जाने का अश्वासन दिया।नव जात शिशुओ एंव माताओ से विशेष मुलाकात कर चर्चा किया।