डभरा के बसंतपुर का गली मे नाली की अभाव से सड़को पर फैल रहा पानी,बीमारी फैलने का आशंका
सुनिल वर्मन(डभरा)।बसंतपुर के गली में पानी की निकासी के उचित प्रबंध नहीं होने के कारण बोरवेल एंव हैण्डपम्प से निकलने वाला पानी गली का सड़क पर फैल रहा है।ऐसे मे मुहल्लावासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वहां से आमजन का गुजरना दूभर हो रहा है।सड़क पर पानी फैलने से कीचड़ के साथ साथ जहरीले मच्छर पनपने का संभवना हैं। जिससे तरह-तरह की बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है।मुहल्लावासियो का कहना है कि मुहल्ला में नाली का अभाव होने के कारण हैण्डपम्प एंव बोरवेल से निकलने वाला पानी गली का सडक मे बहते रहता है।जिससे बदबू आता है।वही मच्छर भी पनपने लगे है।जो कभी भी मुहल्लावासियो के बीमारी का चपेट मे आने की कारण बन सकता है।मुहल्लावासियो ने नाली निर्माण करवाने का मांग किया है।