ठण्ड का प्रकोप से आंगनबाड़ी केन्द्रो के बच्चों की खतरे में जिन्दगी,बच्चो एंव पालको ने आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन समय परिवर्तन करने की मांग
सुनिल वर्मन(जांजगीर-चाम्पा)।कडकडाती ठण्ड को ध्यान मे रखते हुए आंगनबाडी केन्द्रो का समय परिवर्तन नही करने के कारण बच्चों की जिन्दगी ठण्ड के प्रकोप कारण खतरे में दिखाई दे रही है।इस संबंध में जब एचकेपी 24 न्यूज टीम ने मालखरौदा क्षेत्र के कुछ केन्द्रो का दौरा किया।तब देखने को मिला कि बच्चे दरियों पर बैठे कांप रहे थे।वही आंगनबाडी केन्द्रो पर पूर्व के मुकाबला में बच्चे कम उपस्थित नजर आ रहे थे।बच्चे ठण्ड के कारण ठुठुर रहे थे।इस सम्बंध मे अभिभावक एकता मंच के संरक्षक एंव युवा सामाजिक कार्यकर्ता हिन्देश कुमार यादव ने कहा कि मैने भी आंगनबाडी केन्द्रो का दौरा किया।तो सुबह बच्चे केन्द्र मे ठण्ड के कारण कांपते नजर आ रहे थे।वही बच्चो का उपस्थिति भी कम था।ठण्ड के कारण आंगनबाडी के छोटे-छोटे बच्चे बहुंत अत्यधिक परेशान है।अभी केन्द्र खुलने का समय सुबह 9:30 बजे है।ठण्ड के इस प्रकोप में बच्चों का आंगनबाड़ी केन्द्र आने का मतलब उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ करना है।वही केन्द्र खुलने के समय में 1 घण्टा का बढोत्तरी कर 10:30 बजे करने बेहद जरुरी है।बच्चो के उक्त समस्या के सम्बंध मे संदेश अए माध्यम से जिलाधीश महोदय श्री नीरज कुमार बंसोड जी को अवगत करवाकर वर्तमान मे केन्द्र खुलने के समय मे 1 घण्टा का बढोत्तरी करवाने आदेश जारी करने निवेदन किया हूं।केन्द्र मे बच्चो का शत्-प्रतिशत् उपस्थिति दर्ज करने के लिए केन्द्र खुलने का समय सुबह 10:30 बजे करने अति आवश्यक है।बच्चो एंव पालको ने आंगनबाडी केन्द्र के खुलने का समय मे परिवर्तन करने का मांग किया है।