मालखरौदा मिशन मेला 24 से,मेला को बेहतर संपन्न कराने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।क्षेत्र के प्रसिध्द मिशन मेला सोमवार 24 दिसम्बर को शुरु हो रहा है।जो सोमवार 31दिसम्बर तक चलेगा।जिसका सुचारु रुप से क्रियान्वयन करवाने हेतु डिप्टी कलेक्टर एंव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मालखरौदा मुकेश कुमार रोगटे ने भिन्न-भिन्न विभाग के अधिकारियो को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।नोडल अधिकारियो को भिन्न-भिन्न कार्य सौंपा गया है।नायब तहसील सुश्री आस्था चन्द्राकर मेला स्थल मे कानून व्यवस्था,थाना प्रभारी मोहम्मद तारिक हरिश सुरक्षा व्यवस्था,डाॅ के के सिदार खण्ड चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य व्यवस्था,एच के प्रधान सहायक यंत्री विधुत्त व्यवस्था,मोहिनी गवेल विधुत्त व्यवस्था,के एस पटेल पीएचई डभरा जल व्यवस्था,डी पी यादव पीएचई मालखरौदा पेयजल व्यवस्था,एल के जांगडे आवागमन व्यवस्था,राजीव लोचन तिवारी सहायक खाद्य अधिकारी आवश्यक व्यवस्था एंव राजेन्द्र नवनीत खण्ड सम्वन्यक को स्वच्छता व्यवस्था का जिम्मेदारी सौंपा गया है।इसके अलावा कुछ और अधिकारी एंव कर्मचारी को अन्य कार्य सौंपा गया है।जिसमे एन एल साहू को मेला प्रभारी एंव अयाज खान को सहायक मेला प्रभारी का जिम्मेदारी सौंपा गया है।इसके साथ ही सहयोगी का जिम्मेदारी भरत लाल साहू,डी एल बंजारे,बिमलेश गवेल,तारकेश्वर यादव,ओम प्रकाश कंवर एंव भेंकू राम साहू सौंपा गया है।
HKP24News Online News Portal
