मालखरौदा मे विकासखंड स्तरीय मैराथन दौड़ 21 दिसंबर को
मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।विकासखण्ड स्तरीय मैराथन दौड कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार 21 दिसम्बर को की जा रही है।सुबह 7 बजे दौड बीरभांठा चौक से शुरु की जाएगी।इस दौड में पुरुष वर्ग के लिए 10 किमी एंव महिला वर्ग के लिए 5 किमी की दूरी निर्धारित की गयी है।इसमे प्रथम पुरस्कार 1000 रुपए,व्दितीय 500 रुपए,तृतीय 300 रुपए,चतुर्थ 200 पंचम से लेकर दशम तक को 100-100 रुपए प्रदान की जाएगी।पंजीयन शाउमावि मालखरौदा में गुरुवार 20 दिसम्बर तक प्रातः10 बजे से दोपहर 3 बजे तक करा सकते है।इससे जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए झसेन्द्र कुमार गवेल शाउमावि मालखरौदा9691601152,गोपाल कृष्ण नवरंग शाउमावि बडे सीपत7974562584,विजेन्द्र कुमार पण्डाल शाउमावि आमनदुला7999170288,राजकुमारी मरकाम शाकउमावि पोता8839416933,शाउमावि मोहंदीकला7000499340 से सम्पर्क कर सकते है।
HKP24News Online News Portal