नरियरा में धूमधाम से मना संत गुरु घासीदास बाबा का जयंती
मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।ग्राम नरियरा में जात-पात से ऊपर उठकर प्रेम और सद्भावना का संदेश देने वाले संत गुरु घासीदास बाबा का जयंती को धूमधाम से मनाया गया।वहां बाजे-गाजे के साथ पद यात्रा यात्रा निकाली गयी।जहां जैतखाम पर श्वेत झण्डा फहराया गया।कार्यक्रम को सफल मे बनाने मे त्रिदेव राय,सूरज टंडन,मुकेश परमार,रामकुमार मिरी,अनिल कौशिक,बसंत नारंग सहित युवाओ,महिलाओ एंव वृध्दो ने योगदान दिया।