मितानीन निधि से लकवा पीडित संत राम को मिला 500 रुपए का सहायता राशि
मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।ग्राम सारसकेला निवासी वृध्द संत राम चौहान लकवा बीमारी से ग्रसित है।जिसको उपचार करवाने के लिए राशि का आवश्यकता पड रहा है।उनका आवश्यकता को ध्यान मे रख कर कुछ सहयोग प्रदान कर वृध्द का परेशानी को कुछ दूर करने के लिए मितानीन निधी से 500 रुपए नगद राशि का सहयोग सरपंच श्री मति गुलशन योगेन्द्र वर्मा ने वृध्द पीडित संत राम के पौत्र मनीष कुमार चौहान को प्रदान किया।