आज मद्य दिवस के अवसर पर होंगे विविध कार्यक्रम का आयोजन
जांजगीर-चाम्पा(एचकेपी 24 न्यूज)।बाबा गुरु घासी दास जयंती मंगलवार 18 दिसम्बर को मद्य निषेध दिवस के रुप मे मनाया जाना है।जिसमे विविध कार्यक्रम आयोजित की जानी है।समुदाय के सहयोग से वृहद नशामुक्ति रैली का आयोजन करना है।समारोह स्थल पर नशामुक्ति प्रदर्शनी एंव साहित्यो का विवरण करना है।विषय विशेषज्ञो का व्याख्यान गोष्ठियां प्रश्नोत्तरी चित्रकला गीत नृत्य नाट्यक प्रतियोगिताएं आयोजित की जानी है।मद्य निशेष हेतु शपथ एंव संकल्प लिए जाना है।नशामुक्त हुए लोगो का सम्मान की जानी है।नशामुक्ति के लिए योग की भूमिका पर योग विशेषज्ञो का व्याख्यान एंव योग का प्रदर्शन करना है।
HKP24News Online News Portal
