सारसडोल मे तीन दिवसीय गुरु घासीदास जयंती महोत्सव विधायक राम कुमार यादव के मुख्य अतिथित्य में आज से
मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।ग्राम सारसडोल में मंगलवार 18 दिसम्बर को चन्द्रपुर विधायक राम कुमार यादव के मुख्य अतिथित्य मे जैत खाम्भ उद्घाटन एंव ध्वजारोहण पूजा अर्चना कार्यक्रम के साथ ही तीन दिवसीय गुरु घासी दास जयंती समारोह का शुभारम्भ की जाएगी।जहां पंथी पार्टी,अन्य सत्संग पार्टी एंव श्रोता समाज को आमंत्रित की गयी है।बेहतरीन प्रस्तुति देने वाले पंथी पार्टियो के लिए पुरस्कार रखा गया है।जिसमे प्रथम पुरस्कार 5001रुपए,व्दितीय पुरस्कार 3001 रुपए एंव तृतीय पुरस्कार 2001 रुपए रखा गया है।वही कार्यक्रम का समापन गुरुवार 20 दिसम्बर को की जाएगी।