जैजैपुर(एचकेपी 24 न्यूज)।शासकीय आई.टी.आई.हसौद का 177.13 लाख रुपए की लागत से पीडब्ल्यूडी विभाग व्दारा ठेकेदार के माध्यम से बनवाए जा रहे 50 सीटर बालक छात्रावास भवन भ्रष्टाचार का भेंट चढ गया है।निर्माण कार्य मे निम्न स्तर की ईट,गिट्टी,रेत,मुरुम,सीमेंट एवं सरिया का उपयोग की जा रही है।सीमेंट का मात्रा कम और रेत का मात्रा अधिक कर मसाला तैयार कर निर्माण कार्य मे उपयोग की जा रही है।छात्रावास भवन का नीव मे मुरुम को कम कर मिट्टी का मात्रा अधिक किए जाने से नीव कमजोर बन गया है।निर्माण कार्य स्थल पर ठेकेदार सहित जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी नजर नही आते है।हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन का अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने निर्माणाधीन गुणवत्ताविहीन आई.टी.आई.हसौद बालक छात्रावास भवन का तकनीकी गुणवत्ता जांच करवाकर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने जनशिकायत निवारण विभाग छ.ग.शासन एवं कलेक्टर को पत्र लिखा है।
HKP24News Online News Portal













