मालखरौदा के भठोरा में सम्मान पाकर गदगद हुई मितानीन
मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।ग्राम पंचायत भवन भठोरा में मितानीनो का सम्मान करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित की गयी थी।कार्यक्रम का अध्यक्षता सरपंच श्री मति कमला बंजारे ने किया।जहां सभी मितानीनो को श्री फल एंव साडी प्रदान कर सम्मानित की गयी।इस मौके पर सचिव रमेश कुमार साहू,सरपंच प्रतिनिधी होरी लाल बंजारे,पंच राजेन्द्र चन्द्रा,पंच रमशीला सिदार,पुरुषोत्तम यादव मितानीन प्रशिक्षक उपेंद्र सिंग सिदार,महेंद्र चन्द्रा सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।