डभरा क्षेत्र के हरदीडीह में अब तक नहीं बनी पक्की सड़क,ग्रामीण परेशान
ब्लॉक मुख्यालय डभरा से महज 3 किलो मीटर दूर स्थित हरदीडीह गांव के बाशिंदे पक्की सड़क के अभाव में असुविधा पूर्ण स्थिति मे आवागमन करने मजबूर
सुनिल वर्मन(डभरा)।स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय से महज 3 किलो मीटर दूर स्थित हरदीडीह गांव के नागरीक पक्की सड़क की अभाव में असुविधा पूर्ण स्थिति में आवागमन कर रहे है।लेकिन मांग के बावजूद भी ग्रामीणों को पक्की सड़क की सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी है।हरदीडीह गांव जो कि ग्राम पंचायत ठाकुरपाली के आश्रित ग्राम है।गावं तक पहुंचने की सड़क पूर्णतःकच्ची है।जिसके कारण ग्रामीणों को आवागमन मे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।हरदीडीह पहुंचने के लिए दो मार्ग उपलब्ध है।नहर पार का सहारा हरदीडीह पहुंचने को पडता है।वहां एक मार्ग डभरा से तालाब किनारे का सहारा लेकर नहर पार से पहुंचते है।तो दूसरा मार्ग छोटे कटेकोनी से नहर पार के सहारा से पहुंचते है।दोनो मार्ग मे आवागमन करने के दौरान लोगो को बेहद परेशानी का सामना करने को पडता है। सर्वाधिक परेशानी बारिश के समय होती है। बारिश होने से नहर पार किचड मे सरावोर हो जाता है।जिसके कारण आवागमन करने वाले नागरीक किचड मे आए दिन फिसल कर गिरते नजर आते है।बारिश के मौसम में हरदीडीह के ग्रामीण बाहर अति आवश्यक कार्य पडने पर ही जाते है।क्योकि नहर पार किचड मे सरावोर रहता है।जहां आना-जाना करने के दौरान फिसलकर चोटिल होने का संभावना बने रहता है।हालांकि ग्रामीण पक्का सड़क निर्माण कराए जाने की मांग कर चुके है। लेकिन मांग को तवज्जो नहीं मल सकी है। जिसके चलते ग्रामीण परेशानी के बीच आवागमन करने को मजबूर है। सड़क का निर्माण हो जाने से ग्रामीणों व किसानों सहित सभी को आवागमन सुलभ हो जाएगा।पहुंच मार्ग के दयनीय स्थिति को ध्यान मे रख कर हरदीडीह जाने बाहर के लोग कतराते है।साईकिल,मोटर साईकिल एंव पैदल वाले तो जैसे तैसे कर समस्याओ का सामना करके आवागमन कर लेते है।लेकिन चार पहिया वाहन वालो को हरदीडीह आने-जाने मे बहुंत अत्यधिक परेशानी का सामना करने को पडता है।ग्रामीणों ने बताया कि उनका ग्राम पंचायत ठाकुरपाली है।जहां पंचायत सम्बंधित काम काज के लिए समय-समय पर आना-जाना करने को पडता है।जो खेत तरफ से जुडा हुआ है।लेकिन हरदीडीह एंव ठाकुरपाली को सीधे तौर पर जोडने वाला मार्ग नही है।जिसके कारण कच्चा मिट्टीयुक्त नहर पार के सहारा समस्याओ का सामना कर डभरा चुराघांठा होते हुए करीब 6 किलोमीटर दूरी तय कर ठाकुरपाली जाने को पडता है।जिससे काफी परेशानी होती है।ग्रामीणो ने कहा कि गांव से नहर पार तक पहुंचने मे करीब 1 किलोमीटर दूरी तय करने को पडता है।जो पत्थरयुक्त एंव मिट्टीयुक्त पहुंच मार्ग है।यहां तक तो जैसे तैसे कर पहुंच जाते है।वहां तक पहुंचने के बाद आगे नहर पार से करीब 2 किलोमीटर दूर छोटे कटेकोनी या करीब 2 किलोमीटर दूर डभरा मुख्य सडक से जुडने के लिए बहुंत परेशानी का सामना करने को पडता है।ग्रामीणो ने गांव को नहर पार से जोडने वाला करीब 1 किलोमीटर दूर कच्ची मार्ग के साथ ही डभरा एंव छोटे कटेकोनी से जोडने वाला करीब 2 किलोमीटर दूर कच्ची नहरपार मार्ग को पक्की मार्ग बनवाने का मांग किया है।