Breaking News

छोटे सीपत-गोबराभांठा पहुंच मार्ग मे उडने वाली धूल के गुब्बारे से हादसा का आशंका

छोटे सीपत-गोबराभांठा पहुंच मार्ग मे उडने वाली धूल के गुब्बारे से हादसा का आशंका

सुनिल वर्मन(जांजगीर-चाम्पा)। मालखरौदा क्षेत्र के ग्राम छोटे सीपत को डभरा क्षेत्र के ग्राम गोबराभांठा से जोडने वाला पहुंच मार्ग का हिस्सा पूरी तरह से जर्जर होकर जगह-जगह गहरे गड्डे हो गए है।जिससे दिनभर धूल के गुब्बार उडऩे से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे राहगीर खांसी एवं एलर्जी जैसी बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं।लेकिन जिम्मेदारो कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं वाहन चालकों को भी इस समस्या से जूझना पड़ रहा है।यहां रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बनता जा रहा है।धूल लोगों की परेशानी का कारण बन रही है।इतना ही नहीं सड़क की उखड़ी हुई गिट्टी वाहनों से उचटकर लोगों के घरों एवं दुकानों के अंदर भी चला जाता है। जिससे कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। हालत यह है कि प्रतिदिन ही दोपहिया वाहन सड़क पर फिसलकर चालकों को चोटिल कर रहे है।चार पहिया बडे वाहन का सडक से गुजरने के दौरान सडक मे धूल ही धूल नजर आता है।धूल के कारण सडक गायब सा हो जाता है।महज धूल ही दिखाई पडता है।सडक किनारे दुकान संचालन करने वाले दुकानदारो का कहना है कि सड़क पर दिनभर धूल उड़ती रहती है।चेहरा पर कपड़ा बांधने के साथ ही आंख पर चश्मा पहनने को पड़ता है।छोटे बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने देते है।ताकि कोई अप्रिय घटना न घट जाए। इतना ही नहीं उड़ती हुई धूल के कारण दुकानों में रखा हुआ सामान भी पूरी तरह से धूल में मिल जाता है।खाने में भी धूल भर जाती है।सुबह से ही वाहनों की आवाजाही के साथ धूल उडना शुरू हो जाता है।लंबा समय बीत जाने के बाद भी जिम्मेदार लोग इस ओर ध्यान नही दे रहे हैं। जिसका खामियाजा आम नागरिको  को उठाने पड़ रहा है।लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।राहगीरो ने जर्जर सड़क का मरम्मत कराने या नव निर्माण कार्य करवाने का मांग की है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …