सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।जिले में संचालित अनेकों शासकीय अनुसूचित जाति/जनजाति बालक/बालिका आश्रम,प्री.मैट्रिक/पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति/जनजाति बालक/बालिका छात्रावास में अधीक्षको का रात्रि निवास नहीं करने की लिखित शिकायत हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) का अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन के व्दारा किए जाने के पश्चात् सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सक्ती ने जिले के सभी आश्रम एवं छात्रावास के अधीक्षको को अवांछित घटनाओं का रोकथाम के उद्देश्य से मुख्यालय में रात्रि निवास करने स्मरण पत्र जारी किया है।
HKP24News Online News Portal
