मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।छात्र-छात्राओ का हित के दृष्टिकोण से शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने की मंशा से हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन के द्वारा किए गए औचक दौरा मे शापूमाशा माहुलडीह,जनपद प्राथमिक शाला माहुलडीह,शाप्राशा अमलीडीह,शापूमाशा अमलीडीह का शाला संचालन शुरु करने के निर्धारित समय हो जाने के बावजूद ताला तो खुले मिले और बच्चे भी उपस्थित मिले पर प्रधान पाठक सहित समस्त सहयोगी शिक्षक उपस्थित नहीं मिले।शानप्राशा भाठापारा अमलीडीह में ताला लटके मिला।जहां अपने विद्यालय के ताला खुलने का इंतजार करते बच्चे नजर आए।स्कूलो में अनुपस्थित मिलने वाले प्रधान पाठक एवं सहयोगी शिक्षको को कारण बताओ नोटिस जारी कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती को पत्र लिखा है।

Oplus_131072