मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।शासकीय पशु औषधालय सिंघरा का खुलने एवं बन्द होने का कोई निर्धारित समय नहीं है।नियमानुसार कार्यो का संचालन नहीं किए जाने से पशुपालको को शासकीय पशु औषधालय का लाभ नहीं मिल पा रहा है।अधिक धन व्यय कर झोलाछाप पशु चिकित्सको से पशु का उपचार करवाने को पशुपालक मजबूर हो रहे है।पशुपालको के समस्या का संज्ञान में आने पर हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) जन शिकायत निवारण विभाग छत्तीसगढ़ शासन को पत्र लिख कर शासकीय पशु औषधालय सिंघरा का नियमानुसार संचालन नहीं करने वाले जिम्मेदार कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर पशु पालकों का हित के दृष्टिकोण से पशु औषधालय का नियमानुसार संचालन करवाने सुनिश्चित करने के कार्यवाही करने का मांग किया है।

Oplus_131072