मालखरौदा-सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।जमीनी स्तर पर मत्स्य पालन विभाग की ओर से नियमानुसार कार्य नही किए जाने एवं मछली पालन से जुड़े कामों में मछली पालन को बढ़ावा देने,मछली पालकों को सहायता करने,मछली उत्पादन को बढ़ाने एवं मछली पालन से जुड़ी विभिन्न शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन करवाने कोई भी प्रयास नही किए जाने के साथ-साथ ही मालखरौदा विकासखण्ड के मत्स्य पालन विभाग का कार्यालय कहां पर है?मत्स्य पालन विभाग मे कौन-कौन अधिकारी एवं कर्मचारी पदस्थ हैं?जैसे महत्वपूर्ण जानकारियां नहीं होने से बेरोजगार युवाओं को होने वाला परेशानी का संज्ञान में आने पर हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने जन शिकायत निवारण विभाग छत्तीसगढ़ शासन को व्यवस्था में सुधार लाने उक्त प्रकरण में कारण बताओ नोटिस जारी कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने के लिए पत्र लिखा है।
HKP24News Online News Portal
