मालखरौदा-सक्ती:-निर्धारित समय पर शाला का संचालन शुरु नहीं किए जाने की शिकायत प्राप्त होने पर शनिवार 04 जनवरी 2025 को हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन के व्दारा किए गए औचक दौरा मे सुबह 08.05बजे शाप्राशा बिजली ऑफिस पिहरीद 08.08 बजे शाप्राशा अम्बेडकर पिहरीद 08.10 बजे शाप्राशा नहर पार पिहरीद एवं 08.15 बजे शाप्राशा पिहरीद का निर्धारित समय हो जाने के पश्चात् भी शाला का ताला नहीं खुलने के स्थिति में शाला में उपस्थित नहीं मिलने वाले शिक्षको के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने बीईओ मालखरौदा को जारी की पत्र…
January 4, 2025112 Views
मालखरौदा-सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।निर्धारित समय पर शाला का संचालन शुरु नहीं किए जाने की शिकायत प्राप्त होने पर शनिवार 04 जनवरी 2025 को हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन के व्दारा किए गए औचक दौरा मे सुबह 08.05बजे शाप्राशा बिजली ऑफिस पिहरीद 08.08 बजे शाप्राशा अम्बेडकर पिहरीद 08.10 बजे शाप्राशा नहर पार पिहरीद एवं 08.15 बजे शाप्राशा पिहरीद का निर्धारित समय हो जाने के पश्चात् भी शाला का ताला नहीं खुलने एवं शाला में उपस्थित नहीं मिलने वाले शिक्षको के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने बीईओ मालखरौदा को पत्र जारी किया है।