बिलासपुर(एचकेपी 24 न्यूज)।जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आज गुरुवार 10 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12:00 बजे से स्थान लखीराम आडिटोरिम बिलासपुर में जिला स्तरीय आवास मेला का आयोजन किया गया है।उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय शर्मा उप मुख्यमंत्री छ.ग.शासन,अरूण साव उप मुख्यमंत्री छ.ग.शासन,विशिष्ट अतिथि अमर अग्रवाल विधायक बिलासपुर,धरमलाल कौशिक विधायक बिल्हा,धर्मजीत सिंह विधायक तखतपुर,सुशांत शुक्ला विधायक बेलतरा,अटल श्रीवास्तव विधायक कोटा,दिलीप लहरिया विधायक मस्तूरी,अरूण सिंह चौहान अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर शामिल होंगे।उक्त कार्यक्रम में हितग्राहियों मॉडल आवास का प्रदर्शन,नवीन आवास का स्वीकृति आदेश,भूमिपूजन, पूर्ण आवास का गृह प्रवेश,प्रतिमात्मक चाबी वितरण आवास निर्माण की तकनीकी जानकारी आवास निर्माण के लिए सामग्री की जानकारी दी जाएगी।इसके साथ ही जिले में ऐसे कई परिवार हैं जो स्वयं के पक्के मकान का सपना संजोए हुए हैं।प्रदेश सरकार के इस निर्णय से आवासहीन परिवारों में खुशी की लहर है। महल हो या झोपड़ी अपना घर अपना होता है,हर व्यक्ति का एक सपना होता है कि छांव के लिए उसका एक खुद का घर हो।स्वयं का घर होने से कई सारे फायदे हैं अपना घर व्यक्ति को वित्तीय सुरक्षा देता है।एक घर को अपना घर कहने में जो गौरव की अनुभूति होती है, इसी सपने को प्रदेश सरकार द्वारा साकार किया जा रहा है। समाज के आर्थिक रूप से कमजोर तबके की भलाई के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण संचालित की जा रही है। इस योजना से जरूरतमंद लोगों को आवास भी मंजूर किए गए हैं।जिसके तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु जनपद पंचायत बिल्हा में 12817 आवास,जनपद पंचायत कोटा में 13841 आवास, जनपद पंचायत मस्तूरी में 14636 आवास एवं जनपद पंचायत तखतपुर 9345 आवास जिले में कुल 50639 आवासों को स्वीकृत कर पूर्ण कराने हेतु लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उक्त आवास को पूर्ण कराने एवं हितग्राहियों तक योजना का लाभ पहुंचाने हेतु आवास मेला का आयोजन किया जा रहा है।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …