बिलासपुर(सुनिल कुमार बर्मन/एचकेपी 24 न्यूज)।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर श्री आर.पी.चौहान आधी रात को अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व)मस्तूरी,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मस्तूरी,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिल्हा एवं तहसीलदार मस्तूरी के साथ मस्तूरी तथा बिल्हा विकासखण्ड क्षेत्र का दौरा पर निकले।इस दौरान नेशनल हाईवे में आवागमन बाधित कर रहे मवेशियों को हटवाया।जगह-जगह रहवासियों की बैठक लेकर उनसे सड़क से मवेशियों को हटाने में आवश्यक मदद करने का अपील किया।आवारा पशुओं का प्रबंधन एवं अन्य ग्रामीणो के पशुओ की आवश्यक देख भाल के सम्बंध में जानकारी देने के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
HKP24News Online News Portal



