सारंगढ़(एचकेपी 24 न्यूज)।वित्तीय अनियमितता किए जाने की जन शिकायत प्राप्त होने पर एक वित्तीय वर्ष 2022-23 का 15 वे वित्त आयोग मद का केश बुक की प्रमाणित छायाप्रति मांग किए जाने पर जानकारी उपलब्ध करवाने के बजाय 14 कोरा खाली बीना कुछ लिखे हुए सफेद कागज प्रेषित किए जाने वाला लोक सूचना अधिकारी सचिव ग्राम पंचायत डडाईडीह के खिलाफ सूचना का अधिकार कानून 2005 के धारा 20(1) के तहत् जुर्माना एंव 20(2) के तहत् अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए अनुशंसा करने छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग एंव वित्तीय वर्ष 2020-21,2021-22,2022-23 एंव वित्तीय वर्ष 2023-24 के 15 वे वित्त आयोग मद की राशि से करवाए गए कार्यो का भौतिक सत्यापन करवा कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने कलेक्टर एंव सीईओ जिला पंचायत को हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने पत्र लिखा है।
HKP24News Online News Portal







