मालखरौदा(टीम हिन्देश कुमार यादव/एचकेपी 24 न्यूज)।छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार संकुल प्रभारी सह प्राचार्य श्रीमती विमलेश सिंह चन्द्रा की अध्यक्षता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमनदुला में संकुल स्तरीय”पालक शिक्षक मेगा बैठक “का आयोजन किया गया।जिसमें 25 शिक्षक एवं 85 पालक उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं पालकों के स्वागत से प्रारंभ की गई।इस कार्यक्रम में संकुल अंतर्गत संचालित समस्त प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक तथा हायर सेकेंडरी के संस्था प्रमुखों द्वारा शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं एवं स्कूल में किये जा रहे , विभिन्न प्रकार की गतिविधियों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया।तत्पश्चात् शासन के निर्देशानुसार निर्धारित 12 बिंदुओं पर विभिन्न व्याख्याताओं एवं शिक्षकों द्वारा विस्तार से चर्चा की गई।इस दौरान विभिन्न पालकों,पंचों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,शिक्षा विद एवं मितानिनों ने अपनी सहभागिता निभाई और शिक्षक एंव पालकों के बीच विभिन्न विषयों पर चर्चा परिचर्चा हुई।इस बीच होनहार छात्रों एंव उनके पालकों द्वारा बच्चों कि सफलता तथा स्वयं के योगदान पर अपना अनुभव साझा किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला नोडल श्रीमती अर्चना गोस्वामी सहायक संचालक समग्र शिक्षा रायपुर एवं संभाग से सुनील कुमार मिश्रा सहायक संचालक पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग तथा साथ में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सक्ति से राकेश अग्रवाल सहायक सांख्यिकी अधिकारी उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन में श्रीमती अर्चना गोस्वामी ने कहा कि जब तक शिक्षक,बालक एंव पालकों में समन्वय स्थापित नहीं होगा,तब तक बच्चों का सर्वांगीण विकास कर पाना संभव नहीं है।अतःसभी पालक शिक्षकों से मिलकर अपने बच्चों के विकास के लिए प्रयास करें।कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों एवं पालकों के द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी योजना “मां के नाम एक पेड़ “के अंतर्गत 10 अशोक के वृक्ष लगाए गए तत्पश्चात सहायक सांख्यिकी अधिकारी राकेश अग्रवाल एंव सहायक संचालक समग्र शिक्षा रायपुर श्रीमती अर्चना गोस्वामी द्वारा कक्षा अवलोकन किया गया।जिसमें प्रश्न उत्तर के माध्यम से स्तर जांच की गई।अच्छी पढ़ाई के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया।कार्यक्रम का संचालन सी.के.दिनेश व्याख्याता ने किया।प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमनदुला श्रीमति विमलेश सिंह चन्द्रा द्वारा सफल कार्यक्रम के लिए शिक्षक,पालक एंव अधिकारी कर्मचारियों का आभार प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा किया।
Check Also
डभरा-सक्ती:-आर.के.एम.पॉवर प्लांट उच्चपिडा,डी.बी.पॉवर प्लांट बाडादरहा एवं एथेना पॉवर प्लांट सिंघितराई प्रबंधन की ओर से सामाजिक दायित्व निधि के राशि का प्लांट प्रभावित क्षेत्र का गांवो में सदुपयोग नहीं किए जाने की लगातार जन शिकायत प्राप्त होने पर हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने आर.के.एम.पॉवर प्लांट उच्चपिडा,डी.बी.पॉवर प्लांट बाडादरहा एवं एथेना पॉवर प्लांट सिंघितराई का सामाजिक दायित्व निधि के राशि का प्लांट प्रभावित क्षेत्र का गांवो में सदुपयोग करवाने सुनिश्चित करने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने जन शिकायत निवारण विभाग छत्तीसगढ़ शासन को लिखा पत्र…
Listen to this डभरा-सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।आर.के.एम.पॉवर प्लांट उच्चपिडा,डी.बी.पॉवर प्लांट बाडादरहा एवं एथेना पॉवर प्लांट …