बिलासपुर(टीम हिन्देश कुमार यादव/एचकेपी 24 न्यूज)।माननीय उच्च न्यायलय के आदेशानुसार मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी निर्देश के परिपालन में आवारा पशुओ के राष्ट्रीय राजमार्ग में आवागमन रोकने हेतु जिला प्रशासन द्वारा निरन्तर प्रयास किया जा रहा है।जिले के 41 ग्राम पंचायत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक NH 130, NH 130A एवं NH 49 के समीप स्थित है।पशुपालकों के अनदेखी से राष्ट्रीय राजमार्ग में आवारा मवेशियों के प्रवेश से सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है।वाहनों के चपेट में आकर एक ओर मवेशी सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे है।वही दूसरी ओर आम आदमी रात्रिकालीन एंव दिन में मवेशियों से टकराकर अथवा इन्हें बचाने के प्रयास में अन्य वाहनों से टकराकर सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे है।राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप स्थित 41 ग्राम पंचायतों में लगातार जिला प्रशासन द्वारा जन चौपाल के माध्यम से घूमंतू पशुओं के नियंत्रण हेतु पशुपालकों को जागरूक करने हेतु जन चौपाल लगाया जा रहा है।जिसमें कृषि, पशुविभाग, पंचायत विभाग एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा धूमंतू पशुओं के सड़कों पर आवागमन रोकथाम हेतू अपील की जा रही है।घूमंतू पशुओं के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से अवगत कराया जा रहा है।इनके प्रबंधन हेतु उपाय सुझाया जा रहा है।
पशुपालकों पर जुर्माना
राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप स्थित 41 ग्राम पंचायतों में सड़कों पर स्थित पशुपालकों से जुर्माना वसूली का प्रावधान कर जुर्माना वसूली हेतू युवाओं का चयन किया जा रहा है।
कैंटल मैंनेजर का चिन्हांकन
ग्राम पंचायत द्वारा आवारा मवेशियों के सडक आवागमन रोकथाम एवं आवारा पशुओं को विस्थापित करने हेतू चरवाहों का चयन किया जा रहा है जिनके द्वारा ग्राम पंचायत की चारागाह में पशुओं को चराई हेतू एकत्रित किया जा रहा है। ग्राम पंचायत जोकी, जरेली, बहुरता एवं अमसेना में चरवाहों द्वारा आवारा मवेशियों के सडकों से प्रबंधन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत निःशुल्क बैलजोड़ी वितरण
आवारा मवेशियों के प्रबंधन हेतु विकासखंड कोटा के ग्राम पंचायत शिवतराई में पशु विभाग द्वारा बैगा जनजाति के कृषक परिवारों को कृषि कार्य हेतु घूमंतू पशुओं का बैलजोड़ी बनाकर प्रदान किया गया है।
आवारा मवेशी को अन्यत्र विस्थापित किये जाने हेतु स्थान का किया गया चिन्हांकन
सयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवा द्वारा पत्र क्रमांक 793/WPIPL/NO/58/2019 & 63/ 2019/2024-25/ Bilaspur दिनांक 25.07.2024 के माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप मोपका, पाराघाट, रंहगी, काठाकोनी, सिरगिट्टी गौठानों का चिन्हांकन कर निरीक्षण हेतु प्रभारी नियुक्त किये गये है।