बिलासपुर(सुनिल कुमार बर्मन/एचकेपी 24 न्यूज)।ग्राम पंचायत कुंवारीमुडा(कोटा)निवासी श्रीमती मिथलेश साहू की घर में कपड़ा सिलाई कार्य करने से लेकर ‘लखपति दीदी’बनने तक का सफर तय किया।
लखपति दीदी की सफलता की कहानी
ग्राम पंचायत – कुंवारीमुडा
सेक्टर – नवागाँव सल्का
वि. ख. – कोटा
जिला- बिलासपुर (छ. ग.)
लखपति दीदी की समूह की जानकारी
समूह का नाम- गीतांजली महिला
स्व. सहायता समूह ग्राम पंचायत कुँवारीमुडा,
वि. ख. – कोटा
जिला-बिलासपुर (छ. ग.), समूह की अध्यक्ष- दीपा मरावी
सचिव – मिथलेश साहू,
सदस्य संख्या-11
लखपति दीदी के समूह को प्राप्त अनुदान, ऋण की जानकारी
अनुदान राशि-15000₹/- जय माता दी vo रोटेशन- 30000₹/- बैंक ऋण-150000₹/-
लखपति दीदी का बिहान योजना अंतर्गत समूह मे जुड़ने से पहले की स्थिति –मिथलेश साहू अपने पति छोटू साहू, बेटी- बेटा और अपनी बूढ़ी सास के साथ जीवन यापन कर रही थी, समूह मे जुड़ने से पहले आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं थी, पति मोटर वेडिंग का कार्य करता और दीदी अपने घर के कार्य से कुछ समय निकाल कर सिलाई कार्य करती, जिससे उनके परिवार का गुजारा मुश्किल से चल रहा था।
लखपति दीदी बिहान योजना अंतर्गत समूह से कैसे और कब जुड़ी-मिथलेश साहू, लखपति दीदी – दिनाँक 22-06-2022 को CRP दिदियो द्वारा FLCRP, RBK, AW के सहयोग से वित्तीय साक्षाता प्रशीक्षण के बाद गीतांजलि समूह का गठन किये और दीदी को समूह की सचिव चयनित किया गया।
लखपति दीदी की समूह मे जुड़ने के बाद की स्थिति-मिथलेश साहू लखपति दीदी समूह मे जुड़ने के बाद बचत करना सीखी, इनको समूह से 1500₹/- अनुदान राशि प्राप्त हुआ, 30000₹/- रोटेशन, 30000₹/- बैंक ऋण, दीदी सिलाई कार्य के साथ – साथ कपड़ा दुकान और बूटी पार्लर चलाने लगी, समूह मे जुड़ने से पहले दीदी के पूरे परिवार की वार्षिक आय 60000₹/- हुआ करता है, समूह मे जुड़ने के बाद आज दीदी के पूरे परिवार की वार्षिक आय 150000₹/- लगभग हो रहा है, दीदी अपने बेटी – बेटा को अंग्रेजी माध्यम स्कूल मे अच्छी शिक्षा दिला रही हैं, जीवन खुशहाल है.
HKP24News Online News Portal





