बिलासपुर(सुनिल कुमार बर्मन/एचकेपी 24 न्यूज)।बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा कोटा,तखतपुर,बिल्हा,बिलासपुर,बेलतरा एंव मस्तुरी के 763 मतदान केन्द्रो में वेबकस्टिंग के जरिए चुनाव की हर गतिविधियों पर वेबकास्टिंग कन्ट्रोल रुम जिला पंचायत सभा कक्ष बिलासपुर से जिला प्रशासन द्वारा पैनी नजर रखी जाएगी।निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कुल मतदान केन्द्रो के 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों में वेबकस्टिंग की जानी है।इसके लिए जिला पंचायत सभा कक्ष में वेबकास्टिंग कन्ट्रोल रूम बनाया गया है।जहां से इन मतदान केन्द्रों पर निगरानी टीम का सदस्यो के व्दारा निगरानी रखी जाएगी।जिले में 763 मतदान केन्द्रो में वेबकास्टिंग की जा रही है।जिनमें 12 सहायक मतदान केन्द्र भी शामिल हैं।उल्लेखनीय है कि कोटा विधानसभा क्षेत्र में 101,तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में 144, बिल्हा विधानसभा क्षेत्र में 102,बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में 124,बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में 125 एंव मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र में 167 मतदान केन्द्रों में इस प्रकार कुल 763 मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग की जाएगी।यदि किसी भी मतदान केन्द्र में किसी प्रकार की अव्यवस्था दिखती है,तो तत्काल वेबकास्टिंग कन्ट्रोल रुम जिला पंचायत सभा कक्ष बिलासपुर के निगरानी टीम का सदस्यो के व्दारा तुरंत सम्बंधित पीठासीन अधिकारी को सूचित की जाएगी।किसी की तबीयत बिगड़ने पर भी तत्काल इसकी सूचना दी जाएगी।व्यवस्थाओं का सुचारु रुप से संचालन हो रहा है कि नहीं इस पर ध्यान दी जाएगी।किसी भी मतदान केन्द्र पर किसी भी तरह का कुछ भी गड़बड़ी सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से देखने को मिलने पर तत्काल वेबकास्टिंग कन्ट्रोल रुम जिला पंचायत सभा कक्ष बिलासपुर के निगरानी टीम का सदस्यो के व्दारा तुरंत नियमानुसार उचित कार्यवाही करने सेक्टर अधिकारी एंव पुलिस सेक्टर अधिकारी को सूचित की जाएगी।763 मतदान केन्द्रों में दो-दो कैमरे लगाए गए है।पहला कैमरा मतदान केन्द्र के अन्दर एंव दूसरा कैमरा बाहर स्थापित की गयी है।कैमरा वोटिंग कम्पार्टमेंट के विपरीत दिशा की ओर का दीवार पर लगाया गया है।कैमरे को ऐसे प्रस्थापित की गया है कि किसी भी स्थिति में ईव्हीएम मशीन प्रदर्शित नहीं होगा।दूसरे कैमरे को मतदान केन्द्र के बाहर इस प्रकार लगाया गया है कि मतदाताओं की कतार स्पष्ट रुप से दिखाई दे सके।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …